Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बिना मोबाइल नंबर के कैसे करें UPI Payment, Google Pay और PhonePe पर टैप करें ये बटन

आज के समय में यूपीआई ऐप्स के जरिए डिजिटल पेमेंट करना हर दूसरे स्मार्टफोन यूजर को भाता है। यूपीआई पेमेंट के साथ कैश गिनने का झंझट नहीं होता है। क्यूआर कोड स्कैन करने के साथ ही पेमेंट हो जाती है। वहीं अगर हम कहें कि आप बिना क्यूआर कोड और मोबाइल नंबर के भी पेमेंट कर सकते हैं तो आप भी इस तरीके के बारे में जानना चाहेंगे।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 22 Aug 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
बिना नंबर के कैसे करें UPI Payment, बेहद आसान है तरीका

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल समय में हर दूसरे स्मार्टफोन यूजर को यूपीआई पेमेंट का तरीका भाता है। यूपीआई ऐप्स के जरिए क्यूआर कोड स्कैन करने के साथ ही सेकेंड्स भर में पेमेंट हो जाती है। सवाल यह कि क्या बिना मोबाइल नंबर शेयर किए आप किसी से अपनी पेमेंट ले सकते हैं। जवाब है हां, इस काम के लिए आप अपनी यूपीआई आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूपीआई आईडी शेयर करने के साथ ही आप किसी भी दूसरे यूपीआई यूजर से अपनी पेमेंट पा सकते हैं।

कैसे खोजें अपनी यूपीआई आईडी

अगर आप यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने यूपीआई ऐप से ही अपनी यूपीआई आईडी को पा सकते हैं। इस आर्टिकल में फोन पे और गूगल पे पर आपकी यूपीआई आईडी को चेक करना बता रहे हैं-

Google Pay पर ऐसे खोजें यूपीआई आईडी

  • सबसे पहले फोन पर गूगल पे ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
  • जैसे ही प्रोफाइल आइकन पर टैप करते हैं नई स्क्रीन पर आपके नाम के नीचे UPI ID नजर आ जाएगी।
  • इस यूपीआई आईडी को याद रख सकते हैं।

PhonePe पर ऐसे खोजें यूपीआई आईडी

  • सबसे पहले फोन पर फोन पे ओपन करना होगा।
  • अब टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
  • जैसे ही प्रोफाइल आइकन पर टैप करते हैं नई स्क्रीन पर आपके नंबर के नीचे UPI ID नजर आ जाएगी।
  • इस यूपीआई आईडी को याद रख सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Google Pay रखता है आपके हर ऑनलाइन लेन-देन का हिसाब, ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कर सकते हैं डिलीट

यूपीआई आईडी पर कैसे करें पेमेंट

अगर आपके पास किसी दूसरे यूपीआई यूजर का कॉन्टैक्ट नंबर नहीं है तो आप यूपीआई आईडी के जरिए पेमेंट भी कर सकते हैं। इसके लिए गूगल पे ओपन करते ही Pay UPI ID or Number ऑप्शन पर टैप कर आईडी एंटर कर पेमेंट कर सकते हैं। फोन पे पर यह ऑप्शन To Bank/UPI ID के साथ नजर आता है।