अब आपके बोलने पर फोन के एप्स को खोलेगा गूगल, बिना लिखे अपने दोस्तों को भेजे मैसेज
इन आसान तरीकों से अब आप अपने फोन को बिना हाथ लगाए एक्सेस कर सकेंगे
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आपको भी कभी लगा कि कोई ऐसा फीचर हो जिसकी मदद से आप बिना लिखे अपने दोस्तो को मैसेज कर सकें? क्या किसी कंटेंट को सर्च करने के लिए आप लिखना नहीं चाहते? तो अब आपकी ये ख्वाहिश गूगल असिस्टेंट पूरा करेगा। दरअसल कई बार होता है कि हमारा हाथ किसी दूसरे काम में व्यस्त होता है (उदाहरण के रूप में अगर आप महीला यूजर हैं और आपने अपने हाथों में मेहंदी लगा रखी है)। ऐसे में हम लिखने से ज्यादा वॉयस टेक्स्ट को ज्यादा पसंद करते हैं। हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से गूगल असिस्टेंट आपके एक आदेश पर आपके दोस्तों को टेक्स मैसेज भेजेगा। इसके अलावा गूगल आपके कहने पर फोन में मौजूद एप्स को खोलेगा। डालते हैं इन तरीकों पर एक नजर
दोस्त को व्हॉट्सएप पर भेजे मैसेज
अपने फोन के होम स्क्रीन पर जाकर आपको ‘Ok Google’ बोलना होगा। इसके बाद गूगल असिस्टेंट एक्टिव हो जाएगा।इसके बाद गूगल आपके कहे मैसेज को भेजने से पहले एक बार फिर पूछेगा ‘Send or change this?’। अगर मैसेज सही हो तो आपको ‘Send’ कहना होगा
इसके बाद आपका मैसेज आपके दोस्त को चला जाएगा और गूगल की तरफ से आपको ‘OK’ का टेक्स्ट दिखाई देगा।
गूगल ओपेन करेगा एप
गूगल असिस्टेंट अब आपके कहने पर फोन के एप को भी ओपेन करेगा। आपको गूगल को बस से कहना होगा,
गूगल आपसे पूछेगा ‘Hi, how can I help you’ इसके जवाब में आप उस एप का नाम लें जिसे ओपेन करना हो।
जैसे अगर आपको यूट्यूब को ओपेन करना हो तो, ‘Open You Tube’ कहें।गूगल की तरफ से आपको एक टेक्स्ट दिखेगा ‘Opening: Youtube.’
इसके बाद आपके फोन में यूट्यूब का एप खुल जाएगा।
इन स्टेप्स को हमने मोटोरोला के स्मार्टफोन पर आजमाएं हैं, दूसरे डिवाइस में सेटिंग्स बदल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: