Useful Government Apps: बेहद काम के हैं ये 8 सरकारी ऐप्स, हर Smartphone यूजर को करने चाहिए इस्तेमाल
स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के समय में हर दूसरा शख्स कर रहा है। फोन में मौजूद ऐप्स के साथ हमारे बहुत से काम आसान होते हैं। इस डिजिटल दौर में सरकार भी अपनी बहुत सी सर्विस को ऑनलाइन और मोबाइल ऐप के जरिए पेश कर रही है। हर स्मार्टफोन यूजर को डिजिलॉकर उमंग वोटर हेल्पलाइन जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के समय में हर दूसरा शख्स कर रहा है। स्मार्टफोन में सरकारी ऐप्स के साथ आपके बहुत से काम आसान हो सकते हैं।
जरूरत के समय हाथ में डॉक्यूमेंट न हो तो भी ऐप के जरिए वर्चुअल आईडी काम आ जाती है। इस आर्टिकल में आपको 8 ऐसे सरकारी ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें हर स्मार्टफोन यूजर को इस्तेमाल करना चाहिए-
काम के सरकारी ऐप्स
DigiLocker
डिजिलॉकर को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार रेटिंग मिली है। इस सरकारी ऐप को अब तक 464K रिव्यू और 50M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।यह सरकारी ऐप एक डॉक्यूमेंट वॉलेट है। इस ऐप पर आप अपनी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, दसवीं-बारवीं की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्टकॉपी रख सकते हैं। यह स्मार्टफोन यूजर के लिए एक वर्चुअल लॉकर है।
Voter Helpline
वोटर हेल्पलाइन ऐप को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार रेटिंग मिली है। इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के इस ऐप को अब तक 387K रिव्यू और 50M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।
इस ऐप के साथ भारतीय नागरिक मतदान से जुड़ी सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं।ये भी पढ़ेंः खतरनाक App की छुट्टी कर देगा Google Play Store का ये तगड़ा टूल, एक क्लिक में खोल देगा फोन में छुपे सारे राज