Move to Jagran APP

Upcoming mobiles in September 2021: JioPhone Next से लेकर Vivo X70 तक, ये डिवाइस इस महीने ग्लोबल बाजार में होंगे लॉन्च

Upcoming mobiles in September 2021 Samsung Galaxy A52s और Redmi 10 Prime को लॉन्च किया जा चुका है। लेकिन अब भी कई ऐसे स्मार्टफोन हैं जिन्हें इस महीने यानी सिंतबर में लॉन्च किया जाना है। हम आपको यहां उन Upcoming Smartphones के बारे में बताएंगे।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Sat, 04 Sep 2021 09:40 AM (IST)
Hero Image
Upcoming mobiles in september 2021 की प्रतिकात्मक फाइल फोटो है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Upcoming mobiles in september 2021: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सितंबर (September) का महीना बहुत खास होने वाला है, क्योंकि रियलमी (Realme) से लेकर वीवो (Vivo) तक इस महीने एक से बढ़कर एक मोबाइल उतारने वाली हैं। आज इस खबर में हम आपको सितंबर में लॉन्च होने वाले कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट दिया जाएगा। आइए इन अपकमिंग स्मार्टफोन पर डालते हैं एक नजर...

Upcoming mobiles in september 2021

  • Vivo X70 Series 
  • Vivo X70 स्मार्टफोन सीरीज 10 सितंबर को चीन में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत वीवो एक्स 70 (Vivo X70) और वीवो एक्स 70 प्रो (Vivo X70 Pro) को उतारा जाएगा। दोनों अगामी स्मार्टफोन में एमोलेड स्क्रीन से लेकर दमदार प्रोसेसर तक दिया जा सकता है। इसके अलावा अगामी स्मार्टफोन में मीडियाटेक का पावरफुल प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग से लैस दमदार बैटरी मिल सकती है।
  • Realme 8i and 8S

    Realme अपने दोनों Realme 8i and 8S स्मार्टफोन को 9 सितंबर के दिन भारत में लॉन्च करने जा रही है। Realme 8s में 5G कनेक्टिविटी के साथ MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया जाएगा। जबकि Realme 8i में Helio G96 चिपसेट मिलेगी। इसके अलावा दोनों अगामी हैंडसेट में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वहीं, ये डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। कीमत की बात करें तो दोनों हैंडसेट की कीमत बजट रेंज में रखी जा सकती है।

  • JioPhone Next

    JioPhone Next फोन को 10 सिंतबर के दिन पेश किया जा सकता है। हाल ही में इस डिवाइस से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इसके कुछ फीचर की जानकारी मिली है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, JioPhone Next में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, 13MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में Snapdragon 215 प्रोसेसर और 2GB या 3GB रैम मिल सकती है। वहीं, इस फोन की कीमत 3,000 से 4,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

  • Mi 11T और Mi 11T Pro

    शाओमी अपने लेटेस्ट डिवाइस Mi 11T और Mi 11T Pro को 15 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। दोनों स्मार्टफोन के रेंडर्स लीक हो चुके हैं, जिनको देखने से पता चलता है कि दोनों का डिजाइन एक जैसा होगा और दोनों में पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा Mi 11T स्मार्टफोन में 64MP का कैमरा मिल सकता है, जबकि Mi 11T Pro स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, ये दोनों डिवाइस Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस होंगे।

  • iPhone 13 Series

    दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल iPhone 13 सीरीज के तहत iPhone 13, 13 Mini, 13 Pro और 13 Pro max को उतारने वाली है। इस सीरीज की लॉन्चिंग तारीख का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन लीक्स की मानें तो आईफोन 13 सीरीज को इस महीने के अंत या फिर अगले महीने की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। फीचर की बात करें तो इस सीरीज के सभी हैंडसेट ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर के साथ आएंगे। साथ ही इनमें यूजर्स को A15 चिपसेट से लेकर एचडी डिस्प्ले तक मिल सकता है।