Vivo Y36 5G vs Oppo A78 5G: परफॉरमेंस से लेकर कीमत तक, जानें एक दूसरे से कितने अलग हैं ये दोनों स्मार्टफोन
Vivo Y36 5G vs Oppo A78 5G ओप्पो A78 5G को इस साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था और यह MediaTek Helio 700 SoC चिपसेट पर चलता है। स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। Vivo Y36 को भारत में 20 जून को लॉन्च किया गया था। Vivo Y सीरीज का 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा चिपसेट से लैस है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 25 Jun 2023 05:24 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo Y36 को भारत में 20 जून को लॉन्च किया गया था। Vivo Y सीरीज का 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा चिपसेट से लैस है, और 8GB रैम के साथ आता है। इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
दूसरी ओर, ओप्पो A78 5G को इस साल जनवरी में भारत में लॉन्च किया गया था, और यह MediaTek Helio 700 SoC चिपसेट पर चलता है। स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। ओप्पो A78 और Vivo Y36 दोनों 5G स्मार्टफोन हैं, आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन में कीमत से लेकर फीचर्स तक क्या अंतर है।
Vivo Y36 5G बनाम OPPO A78 5G की कीमत
Vivo Y36 5G को भारत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन 16,999 रुपये की कीमत पर आता है। स्मार्टफोन दो रंग वेरिएंट- उल्का ब्लैक और वाइब्रेंट गोल्ड में उपलब्ध है। इसी तरह, ओप्पो A78 5G भी एकमात्र 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। इसे ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू रंग ऑप्शन में पेश किया गया है।
Vivo Y36 5G बनाम OPPO A78 5G स्पेसिफिकेशन
वीवो और ओप्पो के स्मार्टफोन कई समानताओं के साथ आते हैं। वीवो Y36 और ओप्पो A78 में डुअल सिम (नैनो) के लिए सपोर्ट है और यह एंड्रॉइड 13-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। जहां Vivo Y36 फनटच OS 13 पर चलता है, वहीं OPPO A78 5G ColorOS 13 पर चलता है। वीवो Y36 में 6.64-इंच फुल-HD+ (1,080x2,388 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है। दूसरी ओर, ओप्पो A78 में 6.56-इंच HD+ (720x1,1612 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन है।Vivo Y36 5G बनाम OPPO A78 5G फीचर्स
विवो Y36 स्नैपड्रैगन 680 SoC चिपसेट के साथ आता है, जबकि ओप्पो A78 में 7nm मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC चिपसेट मिलता है। कैमरे की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। हालांकि, फ्रंट कैमरे के लिए, ओप्पो A78 और Vivo Y36 में क्रमशः 8-मेगापिक्सल और 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।