इंटरनेट खत्म होने पर न हों निराश: वोडाफोन, जियो और एयरटेल यूजर्स को मिलती है डेटा लोन की सुविधा; ऐसे करें एक्टिवेट
रिलायंस जियो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया यूजर्स को इमरजेंसी डेटा लोन लेने की सुविधा मिलती है। इसका लाभ लेने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं और यह डेटा आपके लिए एक्टिवेट कर दिया जाता है। डेटा लोन लेने के बाद इसका भुगतान अगले रिचार्ज के साथ करना होता है। आइए इसे एक्टिवेट करने का तरीका जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बिना इंटरनेट स्मार्टफोन एक डब्बे के समान है। अगर उसमें इंटरनेट न हो तो कोई भी काम करना मुश्किल है। हर यूजर के पास डेटा इस्तेमाल करने की एक लिमिट होती है, जो खत्म हो जाए तो हमें रिचार्ज करना पड़ता है। हालांकि एक तरीका है जिससे आप डेटा उधार ले सकते हैं और इसके लिए आपको पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।
जी हां, वोडाफोन, जियो और एयरटेल में यूजर्स को डेटा लोन की सुविधा मिल सकती है। टेलीकॉम ऑपरेटर्स के द्वारा यह सर्विस यूजर्स को दी जाती है।
एयरटेल डेटा लोन कैसे लें
जिन यूजर्स के पास एयरटेल का सिम है उन्हें डेटा लोन के लिए नीचे बताया गया प्रॉसेस फॉलो करना होगा।- स्मार्टफोन से *141*567# कोड डायल करना है।
- इसके बाद एयरटेल नेटवर्क ऑप्शन दिखेंगे।
- इनमें 2G, 3G या 4G अपने हिसाब से नेटवर्क चुन सकते हैं।
- इसके अलावा यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप से भी डेटा लोन ले सकते हैं और 52141 डायल करने पर भी आपका काम बन जाएगा।
ध्यान रखें डेटा लोन तभी मिलेगा जब आप पर कोई पुरान लोन न चल रहा हो और याद रखें इस डेटा लोन का भुगतान आपको अगले रिचार्ज के साथ करना होगा।
जियो डेटा लोन
जियो वाले ग्राहकों को निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जियो यूजर्स के पास भी डेटा लोन लेने का ऑप्शन है। लोन के लिए कुछ तरीके फॉलो करने हैं।- डेटा लोन के लिए माइ जियो ऐप खोलना है और लेफ्ट साइड मेन्यू में जाना है।
- यहां मोबाइल सर्विस वाले सेक्शन में 'इमरजेंसी डाटा लोन' सेलेक्ट करना है।
- गेट इमरजेंसी डाटा का विकल्प चुनना है।
- इमरजेंसी डाटा लोन लेने के लिए एक्टिवेट नाउ पर क्लिक करना है। याद रखें अगले रिचार्ज पर इस डेटा की कीमत चुकानी होगी।
वोडाफोन आइडिया यूजर्स
वोडाफोन आइडिया यूजर्स को भी ये सर्विस दी जाती है। लेकिन कई बार ये सर्विस ऑपरेटर्स के द्वारा बंद भी कर दी जाती है। ऐसे में इसके बारे में कस्टमर केयर जानकारी लेना सही विकल्प है। हालांकि वोडाफोन आइडिया यूजर्स *199*3*5# पर डायल करके डेटा लोन ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Jio Upcoming Plan: रिलायंस जियो कर रहा बड़ी तैयारी, यूजर्स की परेशानी दूर करने के लिए ला रहा खास प्लान