Move to Jagran APP

ये हैं 64MP कैमरा वाले शानदार Smartphones, कीमत 15000 रुपये से कम, यहां देखें पूरी लिस्ट

64MP Camera phone under 15000 भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक 64MP वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं। हम इस खबर में आज बाजार में उपलब्ध कुछ चुनिंदा डिवाइस के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 15000 रुपये से कम है।

By Ajay VermaEdited By: Updated: Wed, 29 Sep 2021 01:01 PM (IST)
Hero Image
64MP कैमरा स्मार्टफोन की प्रतिकात्मक फाइल फोटो यह है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। 64MP Camera phone under 15000: कैमरा स्मार्टफोन के अहम फीचर्स में से एक है। अब ज्यादातर लोग मोबाइल खरीदते समय उसकी की स्क्रीन और बैटरी के साथ-साथ कैमरा पर भी ध्यान देते हैं। अगर आप भी अपने लिए अच्छे कैमरा वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो इस खबर में हम आपको कुछ चुनिंदा डिवाइस के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको 64MP का कैमरा मिलेगा। इनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। आइए इन 64MP कैमरा वाले फोन पर डालते हैं एक नजर...

Moto G40 Fusion

कीमत : 14,499 रुपये

Moto G40 Fusion स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.8 इंच एफएचडी प्लस एचडीआर 10 डिस्प्ले और Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Samsung Galaxy M32

कीमत : 14,999 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले, MediaTek Helio G80 प्रोसेसर और 6000mAh की बैटरी है। इसकी बैटरी 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें मेन सेंसर 64MP का है। जबकि अन्य सेंसर के तौर पर 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा मिलेगा।

Redmi Note 10S

कीमत : 14,999 रुपये

Redmi Note 10S स्मार्टफोन में 64MP का कैमरा है। इसमें 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 2MP के मैक्रो और डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो रेडमी नोट 10एस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन और MediaTek Helio G95 चिपसेट दी गई है। यह डिवाइस एंड्राइड 11 बेस्ड एमआईयूआई 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Realme 7

कीमत : 14,999 रुपये

कंपनी ने शानदार फोटो क्लिक करने के लिए Realme 7 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसका मुख्य सेंसर 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मोनोक्रोम लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा रियलमी 7 में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, MediaTek Helio G95 चिपसेट और 30 वॉट डार्ज चार्ज सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी।