Warren Buffett ने AI को बताया एटम बम जैसा, कहा - ये वो जिन्न है जो बोतल से बाहर आ गया है, और...
दिग्गज अमेरिकी निवेशक और Berkshire Hathaway के चेयरमैन वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने जेनरेटिव एआई को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसकी तुलना एटम बम के करते हुए कहा कि यह परमाणु बम की तरह न सिर्फ शक्तिशाली है बल्कि बेहद खतरनाक भी है। उन्होंने शेयर धारकों को संबोधित करते हुए अपने एक वायरल डीपफेक वीडियो पर भी अनुभव शेयर किए
एएनआई, वॉशिंगटन। दुनिया के सबसे मशहूर इन्वेस्टर और Berkshire Hathaway के चेयरमैन वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने जेनरेटिव एआई को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। कंपनी की एनुअल मीटिंग में उन्होंने कहा, "AI के बारे में ज्यादा नहीं जानता, लेकिन इसका मतलब नहीं है कि मैं इसकी मौजूदगी या इसकी अहमियत को खारिज कर रहा हूं।''
एडवांस टेक्नोलॉजी के बारे में समझ रखने वाले बफे का कहना है कि उन्हें AI को लेकर सीमित जानकारी है। AI को लेकर चिंता जाहिर करते हुए वह इसकी तुलना परमाणु हथियारों से कर देते हैं। उनका कहना है कि दोनों बेशुमार ताकत से लैस होने के साथ-साथ बेहद खतरनाक भी हैं।
पिछले साल मैंने कहा था कि हमने सालों पहले बोतल से जिन्न बाहर निकाला था, जब हमने परमाणु हथियार विकसित किए थे और वह जिन्न अब कई भयानक चीजें कर रहा है। एआई भी कुछ ऐसा ही है, जिसे हमने फिलहाल बोतल से बाहर निकाल दिया है।'
वॉरेन बफे, दिग्गज अमेरिकी निवेशक
अपना डीपफेक वीडियो देख हुए अचंभित
कंपनी के शेयरधारकों से बात करते हुए वॉरेन बफे ने AI जेनरेटेड इमेज और वीडियो को लेकर अपने निजी अनुभव शेयर किए। उन्होंने कहा कि इससे जुड़ा हुआ एक अनुभव मुझे थोड़ा परेशान करता है। मैंने स्क्रीन पर अपनी आंखों के सामने एक वीडियो देखी, जिसमें मेरी आवाज थी। मेरी ही तरह कपड़े पहने थे। मेरी बेटी भी अंतर खोज नहीं पा रही थी। ऐसे में वीडियो मैसेज जारी करने के अलावा मेरे पास कोई रास्ता नहीं था।यह भी पढ़ें: Dirty Stream Attack: एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जरूरी खबर, अगर फोन में हैं ये दो App तो तुरंत कर दें डिलीट; वरना...एआई पर चिंता के साथ-साथ उन्होंने इसके लाभ पर भी बात की। वे आगे कहते हैं कि इस पर हमें सावधानी से सोचना चाहिए। इसके संभावित जोखिम को कम करने के लिए रेगुलेशन पर जोर दिया। साथ ही यह भी कहा कि एआई टेक्नोलॉजी का जिम्मेदारी से इस्तेमाल किया जाना चाहिए।