Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फ्री में देखें गुल्लक सीजन 4, बिना पैसे खर्च किए ऐसे मिलेगा SonyLIV का सब्सक्रिप्शन

गुल्लक का सीजन 4 आज से लाइव हो गया है। अगर आपने गुल्लक के बाकी 3 सीजन देखे हैं और 5वें सीजन का भी आनंद उठाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना कोई सब्सक्रिप्शन प्लान लिए वह अपने मोबाइल रिचार्ज के जरिए सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। यहां हम ऐसे ही कुछ प्लान्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 07 Jun 2024 10:40 AM (IST)
Hero Image
कैसे देखें फ्री मे गुल्लक का सीजन 4, यहां जाने डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप मिडिल क्लॉस फैमिली की परिशानियों से वाकिफ होना चाहते हैं।उनकी रोजाना की जिंदगी की खट्टी-मीठी यादों, छोटे-मोटे मगर मजेदार झगड़ों की झलक देखना चाहते हैं तो गुल्लक के सारे सीजन आपके लिए बेहतर विकल्प है।

इन्हीं छोटी-छोटी झलकियों को सजोए हुए गुल्लक का चौथा सीजन भी अब सोनीलिव पर लाइव हो गया है। हालांकि इसे देखने के लिए आपको सोनीलिव का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा। ऐसे में अगर हम आपको कहें की आप बिना एक भी फालतू पैसे खर्च किए केवल अपने रिचार्ज प्लान की मदद से ये प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं तो! यहां हम जियो, वीआई और एयरटेल के ऐसे ही मोबाइल प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सोनीलिव के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

सोनीलिव सब्सक्रिप्शन वाले जियो प्लान

जियो 909 रुपये का प्लान

  • रिलायंस जियो के 909 रुपये के प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और 84 दिनों के लिए 100 SMS/दिन मिलते हैं।
  • इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड 5G डेटा, SonyLIV और ZEE5, JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

यह भी पढ़ें- फिक्स्ड लाइन नंबर की कमी को दूर करने के लिए समाधान की तलाश कर रहा TRAI, उठा सकता है कड़े कदम

जियो 1,198 रुपये प्लान

  • इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा की सुविधा मिलती है।
  • इसके अलावा यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS, Disney+ Hotstar मोबाइल का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन, 84 दिनों का प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन और 84 दिनों का JioCinema प्रीमियम मिलता है।
  • यूजर JioTV के जरिए Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery Plus, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet मराठी, Chaupal, Docubay, EPIC ON, FanCode और Hoichoi को भी एक्सेस कर सकते हैं।

जियो 3662 रुपये का प्लान

  • Reliance Jio के 3662 रुपये के प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2.5GB डेली डेटा, 100 SMS/दिन और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।
  • इस प्लान के साथ आपको ZEE5, SonyLIV, JioTV, JioCinema और JioCloud हैं। हालांकि इसका इस्तेमाल आप JioTV मोबाइल ऐप के जरिए कर सकते है। इस प्लान की वैलिडिटी 1 साल की होती है।

जियो 4,498 रुपये प्लान

  • ये भी एक सालाना प्लान है, जिसमें 2GB डेली डेटा (कुल 730GB), अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 SMS, डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल, प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन और जियोसिनेमा प्रीमियम का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  • इसके अलावा सोनी लिव, Zee5, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, सन एनएक्सटी, कांचा लंका, प्लैनेट मराठी,जैसी स्ट्रीमिंग सेवाओं का भी एक्सेस मिलता है।

Vi 369 रुपये का प्लान

  • Vi के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेली डाटा और रोज 100 SMS का फायदा मिलता है।
  • इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी दी गई है। इसके साथ ही इसमें Sony Liv Mobile का 30 दिनों का एक्सेस मिल जाता है।

Airtel के प्लान

  • एयरटेल अपने कस्टमर्स के लिए कई ऐसे प्लान लाते हैं, जिसमें एयरटेल एक्सट्रीम के जरिए आप सोनीलिव का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं।
  • इन प्लान के साथ आपको फ्री एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले सब्सक्रिप्शन की मिलता है। इसमें सोनीलिव प्रीमियम, इरोस नाउ, होइचोई, लायंसगेट प्ले और अधिक सहित 15 ओटीटी का एक्सेस मिलता है।
  • एक्सस्ट्रीम प्ले 15 से अधिक ओवर-द-टॉप (ओटीटी) कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का एक्सेस है।
  • इनमें एयरटेल के 148 रुपये, 359 रुपये, 399 रुपये, 499 रुपये, 699 रुपये, 839 रुपये और 999 रुपये की कीमत वाले प्रीपेड प्लान शामिल हैं। सभी प्रीपेड प्लान डेटा, अनलिमिटेड टॉकटाइम और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें- Reset iPhone Passcode: बिना कुछ डिलीट किए आईफोन का पासकोड कैसे करें रिसेट, जानें स्टेप बाय स्टेप