Move to Jagran APP

Web Apps vs Mobile Apps: मोबाइल ऐप्स से कितने अलग होते हैं वेब ऐप्स, इन दोनों में से कौन-है ज्यादा बेहतर

Web Apps vs Mobile Apps Know Which One Is Best For You Advantages And Disadvantages स्मार्टफोन के साथ एक यूजर को ऐप्स की भी जरूरत होती है। हालांकि ऐप्स को इस्तेमाल करने के लिए यूजर के पास दो तरीके होते हैं। यहां Web Apps vs Mobile Apps के बारे में ही बताने जा रहे हैं। दोनों के बीच का अंतर इस आर्टिकल में बता रहे हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 10 Jul 2023 08:00 PM (IST)
Hero Image
Web Apps vs Mobile Apps Know Which One Is Best For You
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज के समय में स्मार्टफोन की जरूरत हर दूसरे यूजर को है। स्मार्टफोन के साथ ही ऐप्स की जरूरत को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। स्मार्टफोन में ज्यादातर ऐप्स प्री-इन्स्टॉल्ड आते हैं। यूजर की जरूरत के मुताबिक इन ऐप्स को फोन में इन्स्टॉल कर दिया जाता है।

वहीं जिन ऐप्स की जरूरत यूजर को अलग से पड़ती है, उनके लिए प्ले स्टोर और ऐप स्टोर की सुविधा मिलती है। ऐप्स को इस्तेमाल करने के लिए भी यूजर के पास वेब और मोबाइल वर्जन का ऑप्शन होता है। इस आर्टिकल में वेब और मोबाइल ऐप्स के फर्क को ही समझने की कोशिश करेंगे-

वेब ऐप्स क्या होते हैं?

आसान भाषा में समझें तो वेब एप्लीकेशन को स्मार्टफोन में इन्स्टॉल करने की जरूरत नहीं होती है। इनका इस्तेमाल ब्राउजर बेस्ड होता है। उदाहरण के लिए किसी सर्विस के लिए आप क्रोम या मोजिला की मदद से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।

अकाउंट साइन-अप के साथ जिस सर्विस की जरूरत हो, उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, वेब एप्लीकेशन का इस्तेमाल इंटरनेट बेस्ड होता है। इंटरनेट का न होना मतलब ब्राउजर बेस्ड एप्लीकेशन का इस्तेमाल न कर पाना। यूजर की सुविधा को देखते हुए ही मोबाइल ऐप्स की सुविधा मिलती है।

मोबाइल ऐप्स क्या होते हैं?

मोबाइल एप्लीकेशन किसी खास प्लेटफॉर्म जैसे टैबलेट, स्मार्टफोन और दूसरे टच डिवाइस के लिए बनाई जाती हैं। मोबाइल ऐप्स को इस्तेमाल करने के लिए डाउनलोड करने की जरूरत होती है। हालांकि, मोबाइल एप्लीकेशन भी वेब एप्लीकेशन की तरह सिमिलर फंगशनैलिटी के साथ ऑफर की जाती हैं।

मोबाइल में इस्तेमाल करने के बाद भी यूजर को इन एप्लीकेशन के साथ डेस्कटॉप कंप्यूटर से वेब एप्लीकेशन के जैसा ही एक्सपीरियंस मिलता है।

मोबाइल ऐप्स के साथ यूजर को एक टैप पर ऐप इस्तेामल करने की सुविधा मिलती है। मोबाइल एप्लीकेशन एक बड़े यूजर ग्रुप की जरूरत है, यही वजह है कि यूजर के लिए कंपनियां किसी भी सर्विस के लिए मोबाइल ऐप्स को एंड्रॉइड और आईओएस के साथ टेस्ट करने पर ध्यान देते हैं।

वेब ऐप्स और मोबाइल ऐप्स में कौन- है बेहतर?

हालांकि, वेब एप्लीकेशन और मोबाइल एप्लिकेशन यूजर के लिए एक सी सुविधाओं के बाद भी अपनी खूबियों और खामियों की वजह से यूजर की पसंद और जरूरत बनते हैं। जहां मोबाइल ऐप्स को इस्तेमाल करने के डाउनलोड करना जरूरी होता है वहीं वेब ऐप्स के साथ डाउनलोड करने की झंझट नहीं होती है।

मोबाइल ऐप्स को डाउनलोड करने के बाद इन्हें एक टैप पर इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन वहीं वेब ऐप्स को इस्तेमाल करने के लिए ब्राउजर पर जाने की झंझट होती है।

मोबाइल ऐप्स को फोन में इन्स्टॉल करने के साथ इन्हें अपडेट करने की जरूरत होती है, लेकिन वेब ऐप्स को अपडेट करने की झंझट नहीं होती है। मोबाइल एप्लीकेशन को एक बार इन्स्टॉल करने के बाद फास्टर नेविगेशन और कम लोडिंग टाइम की सहूलियत मिलती है।

वहीं दूसरी ओर वेब एप्लीकेशन का इस्तेमाल पूरी तरह से इंटरनेट पर बेस्ड होता है। स्लो इंटरनेटर के साथ वेब ऐप्स में लोडिंग का समय बढ़ जाता है। कई बार स्लो इंटरनेट कनेक्शन के साथ वेब एप्लीकेशन को इस्तेमाल किया ही नहीं जा सकता है, क्योंकि वेबसाइट लोड ही नहीं की जा सकती है।