Move to Jagran APP

आपका लैपटॉप भी हो सकता है हैक, दिखने लगें ये संकेत तो तुरंत हो जाएं सतर्क

कई बार हमारा नया लैपटॉप भी हैंग करने लगता है ऑटोमैटिक हैंग हो जाता है। ये कोई आसान संकेत नहीं होते हैं। आज आपको लैपटॉप हैक होने के कुछ संकेत के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप जान सकते हैं की आपका लैपटॉप हैक हुआ है। (फोटो-जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 21 May 2023 08:11 PM (IST)
Hero Image
what are the first signs of being hacked laptop computer know in Hindi
नई दिल्ली, टेक डेस्क। कई बार हम अपने लैपटॉप की परफॉरमेंस उसकी स्पीड और बैटरी को लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहते हैं। नया लैपटॉप लेने के कुछ महीनों बाद ही हमारा लैपटॉप स्लो चलने लगता है। इसका सबसबे बड़ा कारण सिस्टम या लैपटॉप का हैक हो जाना भी है।

आए दिन हैकिंग के ऐसे-ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिससे कि हर समय डर बना रहता है। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतो के बारे में बता रहे हैं जो ये इशारा करते हैं कि आपका लैपटॉप या सिस्टम हैक हो गया है।

1.स्लो परफॉरमेंस

कई बार हमारा लैपटॉप स्लो काम करता है। इंटरनेट ब्राउज़िंग इतनी धीरे होती है कि हम परेशान हो जाते हैं। हालांकि ये दिक्कत ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट अपडेट में बग या कुछ हार्डवेयर के गलत हो जाने की वजह से भी हो सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि आपके लैपटॉप में वायरस या मालवेयर चला गया हो। ऐसे में आप अपने Laptop को फॉर्मेट करके उसमें एंटीवायरस इन्स्टाल कर सकते हैं।

2.इंटरनेट, बैटरी का ज्यादा इस्तेमाल

कई बार हमारा लैपटॉप नया होने के बावजूद भी काफी जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है। लैपटॉप स्लीप या बंद होने पर भी इसकी बत्त्र्य अगर दरें हो रही है तो समझ लीजिये आपका लैपटॉप हैक हो चूका है। इसके अलावा, ऑटोमैटिक शटडाउन, रीस्टार्ट या अपने आप बिना कुछ किए ऐप का खुलना और बंद करना शामिल है।

3. पॉप-अप एड्स का बार-बार आना

अगर आपके लैपटॉप या सिस्टम पर बार-बार पॉप-अप एड्स आदि दिख रहे हैं तो समझ जाइए कि आपके सिस्टम में कोई मालवेयर इन्स्टाल हो चूका है। कई बार हम कई ऐसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं जिसमें मालवेयर और वायरस रहते हैं। वहां से कोई भी फाइल या फोल्डर डाउनलोड करने के बाद ये हमारे लैपटॉप में एंट्री कर लेते हैं।

4. फाइल या फोल्डर का खो जाना

कई बार ऐसा होता है कि हम कुछ फाइल या डॉक्यूमेंट को सिस्टम में कहीं सेव कर लेते हैं और भूल जाते हैं कि हमने इसे कहां सेव किया है। अगर आपको फाइल बिल्कुल नहीं मिल रही है और यह बहुत बार हो रहा है, तो ऐसा हो सकता है कि सिस्टम में वायरस आ गया है। क्योंकि स्कैमर्स किसी खास फाइल या फोल्डर को आपके सिस्टम से हटा सकते हैं।