म्यूजिक प्ले करने से लेकर कॉल रिसीव करने तक, चुटकी बजाते ही होंगे सारे काम; Apple Watch को ऐसे करें इस्तेमाल
magic tap on Apple Watch एपल ने अपने यूजर्स के लिए वॉच के साथ डबल पिंच (magic tap on Apple Watch) की सुविधा पेश की है। हाल ही में एपल सीईओ टिम कुक ने भी एपल वॉच के डबल पिंच (magic tap on Apple Watch) फीचर को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। एपल वॉच डबल टैप गेस्चर को watchOS 10.1 के साथ पेश किया गया है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 05 Nov 2023 09:30 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कैसा हो अगर आप कॉल रिसीव करने से लेकर म्यूजिक प्ले करने तक सारे कामों में अपने हाथों का इस्तेमाल ही न करें। जी हां, चुटकी बजाने के साथ ही फोटो क्लिक करने और टाइमर सेट करने जैसे काम हो सकते हैं। एपल वॉच की एक खास सेटिंग के साथ ऐसा करना मुमकिन है।
Apple Watch में मिलता है डबल पिंच फीचर
दरअसल, एपल ने अपने यूजर्स के लिए वॉच के साथ डबल पिंच (magic tap on Apple Watch) की सुविधा पेश की है। हाल ही में एपल सीईओ टिम कुक ने भी एपल वॉच के डबल पिंच (magic tap on Apple Watch) फीचर को लेकर एक वीडियो शेयर किया है।
एपल वॉच डबल टैप गेस्चर को watchOS 10.1 के साथ पेश किया गया है। इस फीचर का इस्तेमाल Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।The double tap gesture for Apple Watch Series 9 and Ultra 2 is here! 🤏🏼🤏🏼 pic.twitter.com/4WXi3MOPw6
— Tim Cook (@tim_cook) October 25, 2023
एपल वॉच पर डबल पिंच क्या करता है?
एपल वॉच पर डबल पिंच के साथ डिस्प्ले को बिना टच किए वॉच में अलग-अलग टास्क को किया जा सकता है।
फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को उसकी इंडेक्स फिंगर और थम को आपस में दो बार एक साथ टैप करना होता है। इस फीचर का इस्तेमाल तब किया जा सकता है जब यूजर का एक हाथ किसी दूसरे काम की वजह से बिजी हो।
ये भी पढ़ेंः विपक्षी नेताओं के iphone में हुई सेंधमारी, हैकिंग के दावे पर क्या बोला Apple?
डबल पिंच के साथ वॉच में कर सकते हैं ये टास्क
- फीचर के साथ यूजर कॉल रिसीव और कट कर सकता है।
- नोटिफिकेशन से मैसेज को ओपन कर चेक किया जा सकता है।
- टाइमर को पॉज, रिज्यूम और एंड किया जा सकता है।
- म्यूजिक को प्ले और पॉज किया जा सकता है।
- कैमरा ऐप में कैमरा रिमोट के साथ आईफोन में फोटो क्लिक कर सकते हैं।
- इनकमिंग मैसेज का रिप्लाई किया जा सकता है।