रोबोट नहीं, वफादार सिक्योरिटी गार्ड है Amazon Astro, घर-ऑफिस के कोने-कोने पर रखेगा निगरानी
अमेजन ने अपने ग्राहकों के लिए एस्ट्रो रोबोट का नया वर्जन लॉन्च किया है। नए वर्जन के साथ एस्ट्रो रोबोट सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका निभा सकेगा। अमेजन का यह रोबोट लाइव व्यू फीचर के साथ आता है। इतना ही नहीं यह रोबोट बात करने की खूबी के साथ लाया गया है। रोबोट के आसपास मौजूद लोगों से आसानी से बातचीत की जा सकेगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन ने अपने ग्राहकों के लिए एस्ट्रो रोबोट का नया वर्जन लॉन्च किया है। नए वर्जन के साथ एस्ट्रो रोबोट सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका निभा सकेगा।
अमेजन का यह रोबोट लाइव व्यू फीचर के साथ आता है। इतना ही नहीं, यह रोबोट बात करने की खूबी के साथ लाया गया है। रोबोट के आसपास मौजूद लोगों से आसानी से बातचीत की जा सकेगी।
एचडी पेरिस्कोप कैमरा से लैस है रोबोट
इस रोबोट में एचडी पेरिस्कोप कैमरा की सुविधा मिलती है। अनजान लोगों की पहचान करने पर रोबोट स्मार्ट अलर्ट भेजने का काम करेगा।यानी जो लोग एस्ट्रो रोबोट के डेटा में मौजूद नहीं हैं, उनकी पहचान करने पर यह तुंरत अलर्ट भेजने का काम करेगा। बता दें, अमेजन इसे तीन मॉडल्स में सब्सक्रिप्शन के साथ ऑफर कर रहा है।