Move to Jagran APP

Do Not Disturb Mode क्या होता है, आपके फोन में मौजूद ये सेटिंग कैसे करती है काम

फोन की वजह से जरूरी काम में खलल पड़ती है तो फोन में मौजूद डू नोट डिस्टर्ब मोड आपके लिए ही है। इस सेटिंग के साथ इनकमिंग कॉल और नोटिफिकेशन को लेकर रिमांडर मिलना बंद हो जाता है। स्मार्टफोन यूजर किसी स्पेसिफिक टाइम के लिए इस सेटिंग को ऑन कर सकता है। फोन में इस सेटिंग को अपने तरीके से मैनेज कर सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 08 Jul 2024 09:31 PM (IST)
Hero Image
क्या होता है डू नोट डिस्टर्ब मोड, कैसे करता है काम
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फोन को स्विच ऑफ नहीं करना चाहते हैं, लेकिन डिवाइस की वजह से बार-बार काम में खलल पड़ रही है तो डू नोट डिस्टर्ब मोड आपके काम आ सकता है।

एंड्रॉइड फोन में मौजूद इस मोड के साथ फोन को साइलेंट किया जा सकता है।

Do Not Disturb Mode मोड क्या है

दरअसल, फोन में मौजूद डू नोट डिस्टर्ब मोड के साथ डिवाइस की साउंड म्यूट हो जाती है। इतना ही नहीं, फोन में हर दूसरे सेकेंड होने वाली वाइब्रेशन भी बंद हो जाती है। इस सेटिंग के साथ फोन विजुअल डिस्टर्बेंस के साथ भी ब्लॉक हो जाता है।

Do Not Disturb Mode कैसे करता है काम

Do Not Disturb Mode सेटिंग हर फोन में एक खास तरह से काम करती है। इस सेटिंग को स्मार्टफोन यूजर अपनी सहूलियत औऱ जरूरत के हिसाब से मैनेज कर सकता है।

डू नोट डिस्टर्ब मोड ऑन कर देते हैं तो इनकमिंग कॉल और नोटिफिकेशन को लेकर रिमांडर मिलना बंद हो जाता है-

Notify About Calls

इस सेटिंग के साथ कुछ खास कॉल्स के लिए रिमाइंडर पाया जा सकता है। सेटिंग में Notify About Calls का ऑप्शन मिलता है।

इस ऑप्शन के साथ किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट की ओर से आने वाले कॉल का रिमांडर पा सकते हैं। इस सेटिंग को None पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Notify About Repeated Calls

सेटिंग में Notify About Repeated Calls का ऑप्शन मिलता है। इस ऑप्शन के साथ बार-बार आने वाली कॉल्स को लेकर नोटिफिकेशन पाया जा सकता है।

अगर किसी एक ही नंबर से 15 मिनट के भीतर-भीतर दो बार कॉल आती है तो नोटिफिकेशन पाया जा सकता है।

Schedule Turn On Time

इस सेटिंग को शेड्यूल टाइम के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजर फोन इस्तेमाल करने और किसी खास स्पेसिफिक टास्क के लिए रूल बना सकता है, जिस दौरान फोन से किसी तरह की डिस्टर्बेंस न हो।

ये भी पढ़ेंः Smartphone Tips: कोई और नहीं देख पाएगा फोन में सेव फोटो और वीडियो, बड़े काम की सीक्रेट ट्रिक

फोन में कैसे ऑन करें Do Not Disturb Mode

  • सबसे पहले फोन की सेटिंग्स पर आना होगा।
  • अब स्क्रॉल डाउन कर साउंड एंड वाइब्रेशन वाले ऑप्शन पर आना होगा।
  • अब स्क्रॉल डाउन कर डू नोट डिस्टर्ब ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • यहां सेटिंग के आगे बने टॉगल को इनेबल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Monsoon tips: बारिश के मौसम में स्मार्टफोन को कैसे रखें सेफ, एक छोटी सी गलती करवा देगी नुकसान