Move to Jagran APP

eSIM: न टूटेगी न की जा सकेगी चोरी, बिना खरीदे कर सकते हैं इस सिम का इस्तेमाल

क्या आप भी अपने फोन में फिजिकल सिम का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं फिजिकल से अलग अब स्मार्टफोन यूजर को eSIM का भी ऑप्शन मिलने लगा है। पुराने तरीके से अलग एक बार में फोन में पांच सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं इस सिम के टूटने खराब होने या चोरी होने का भी डर नहीं होता।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 03 Apr 2024 04:15 PM (IST)
Hero Image
क्या होती है eSIM, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी अभी तक अपने फोन में फिजिकल सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं फिजिकल की जगह फोन के लिए ई-सिम कार्ड इनेबल किया जा सकता है।

ई-सिम क्या है, कैसे काम करती है, फायदे और इनेबल करने से जुड़ी सारी जानकारियां इस आर्टिकल में दे रहे हैं-

ई-सिम क्या है

सबसे पहले यही समझते हैं कि ई-सिम कार्ड क्या है। दरअसल, यह आम सिम कार्ड से अलग वर्चुअल सिम कार्ड है।

इस सिम के लिए फिजिकल सिम की तरह सिम ट्रे की जरूरत नहीं होती है। इस तरह के सिम का इस्तेमाल फोन, स्मार्टवॉच या टैबलेट के साथ किया जा सकता है।

ई-सिम कार्ड के फायदे

अब ई-सिम कार्ड के फायदों के बारे में जानना जरूरी है-

  • फिजिकल सिम कार्ड से अलग ई-सिम कार्ड के चोरी होने का डर नहीं होता।
  • मोबाइल फोन खो जाने पर सिम के जरिए ट्रैकिंग आसान होती है।
  • फिजिकल सिम कार्ड से अलग फोन में एक बार में पांच ई-सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, एक समय पर एक ही सिम को एक्टिवेट रखा जा सकता है।
  • टेलीकॉम ऑपरेटर बदलने के केस में ई-सिम को बदलने की जरूरत नहीं होती है।
  • ई-सिम कार्ड को फिजिकल सिम कार्ड की तरह खरीदने की जरूरत नहीं होती है।
  • फिजिकल सिम कार्ड से अलग ई-सिम कार्ड खराब होने की परेशानी नहीं आती है।

फिजिकल सिम को ई-सिम कार्ड में कैसे बदलें

फिजिकल सिम को ई-सिम कार्ड में बदलना बेहद आसान है। इसके लिए भारती एयरटेल, जियो और वीआई एंड्रॉइड व आईओएस को यह सुविधा देती है। टेलीकॉम ऑपरेटर के जरिए ही सिम डिजिटल ट्रांसफर या एक्टिवेट होती है।

जियो यूजर करें ये काम

  • सबसे पहले 199 पर GETESIM लिखकर <32 Digit EID> नंबर <15 Digit IMEI > नंबर लिखकर भेजना होगा।
  • इस मैसेज के बाद फोन में ई-सिम नंबर और कॉन्फिग्रेशन डिटेल्स मिलेंगी।
  • अब 199 नंबर पर SIMCHG <19 digits eSIM number> SMS भेजना होगा।
  • करीब दो घंटे बाद eSIM प्रोसेसिंग अपडेट की जानकारी मिलेगी।
  • मैसेज मिलने पर 183 नंबर पर 1 भेजकर कंफर्म करना होगा।
  • अब ऑटोमेडेट कॉल में अपना ई-सिम नंबर कंफर्म करना होगा।
  • नए ई-सिम एक्टिवेशन की जानकारी एसएमएस के जरिए हो जाएगी।
  • मोबाइल डेटा में ई-सिम की सेटिंग्स करने के बाद ई-सिम एक्टिवेट हो जाता है।

एयरटेल करें ये काम

  • सबसे पहले एसमएमएस में 'eSIM रजिस्टर्ड ईमेल आईडी' टाइप कर 199 नंबर पर भेजना होगा।
  • इसके बाद रिकंफर्मेशन कॉल मिलती है और QR कोड मिलता है।
  • QR कोड स्कैनिंग के साथ करीब दो घंटे में प्रोसेस पूरा होने के साथ सिम एक्टिवेट हो जाता है।

कौन-से फोन में मिलती है ई-सिम कार्ड की सुविधा

भारत में भी ई-सिम कार्ड की सुविधा मिलती है। एपल, गूगल पिक्स्ल, सैमसंग और मोटोरोला जैसी कंपनियां अपने कुछ स्मार्टफोन में इस तरह की सुविधा पेश करती है। इनमें- मोटोरोला रेजर, सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज नोट20, एस21,एस 21 अल्ट्रा, जेड फ्लिप फोन और आईफोन शामिल हैं।

आप एक नया फोन खरीदने के साथ इसके स्पेसिफिकेशन में इस सुविधा को चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः बिना Ads ऑनलाइन गानों का मजा, अनलिमिटेड डाउनलोडिंग का भी मिलेगा फायदा; Jio का ये सस्ता रिचार्ज प्लान है कमाल