जानिए क्यों जरूरी है Facebook Watch History; बस कुछ स्टेप्स फॉलो करके कर सकते हैं डिलीट
फेसबुक मेटा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके हजारों यूजर्स है। आपको बता दें फेसबुक में एक वॉच हिस्ट्री की सुविधा होती है। जिसको डिलीट करने से आप अपने डिजिटल फुटप्रिंट को कंट्रोल किया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि फेसबुक वॉच हिस्ट्री क्यों जरुरी है और इसे कैसे डिलीट कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में सोशल मीडिया काफी लोकप्रियता हासिल की है। फेसबुक भी इनमें से एक है। समय के साथ-साथ कंपनी ने अपने इस प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाया है। आपको बताते चले कि फेसबुक पर वॉच हिस्ट्री फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप अपनी डिजिटल फुटप्रिंट को हटा सकते हैं। इससे आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।
अगर आपको फेसबुक पर अपना वॉच हिस्ट्री को हटाना चाहते हैं तो आप अपने एक्टिविटी लॉग को एक्सेस करके वीडियो को डिलीट कर सकते हैं। आपके वॉच हिस्ट्री को हटाने से आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रह सकती है और फेसबुक एल्गोरिदम उन वीडियो की रिक्मेंड नहीं करता है जो आपकी रुचियों से मेल नहीं खाते हैं।
कैसे डिलीट करें फेसबुक वॉच हिस्ट्री
- अगर आप अपने फेसबुक डिलीट करना चाहते हैं तो आपको अपनी डिवाइस में लॉगइन करके, उस पर आप अपना फेसबुक वीडियो इतिहास हटा सकते हैं। आपको बस अपने एक्टिविटी लॉग को एक्सेस करना है।
- एक्टिविटी लॉग का उपयोग करके, आप अपनी वॉच हिस्ट्री हटा सकते हैं और फेसबुक पोस्ट से कॉमेंट हटा सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि एंड्रॉइड ऐप और वेबसाइट दोनों पर अपना वॉच हिस्ट्री कैसे क्लीयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Circle to Search: महंगे फोन में आने वाला ये फीचर आपके एंड्रॉइड डिवाइस में भी करेगा काम, बस फॉलो करें ये टिप्स
एंड्रॉइड पर कैसे डिलीट करें वॉच हिस्ट्री
- सबसे पहले फेसबुक ऐप खोलें और अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं।
- अब अपने प्रोफाइल मेनू को एक्सेस करने के लिए 3 डॉट आइकन पर टैप करें।
- इसके बाद एक्टिविटी लॉग पर टैप करें।
- यहां एक्टिविटी पर तब तक बाईं ओर स्लाइड करें जब तक आपको Watch Video न मिल जाएं, फिर उस पर टैप करें।
- यहां क्लीयर वॉच वीडियो हिस्ट्री पर टैप करें।
- इसके बाद वेरिफिकेशन सेंपल पर क्लियर टैप कर करें।
फेसबुक वॉच हिस्ट्री क्यों डिलीट करना क्यों जरूरी
- फेसबुक वॉच हिस्ट्री में आपका आपकी रुचियों, प्राथमिकताओं, आदतों और विचारों से जुड़ी जानकारियां होती है। यह जानकारी किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध कराना गलत है।
- ऐसे में फेसबुक एल्गोरिदम आपको अन्य वीडियो की रिक्मेंडेशन करने के लिए आपके फेसबुक वॉच हिस्ट्री का उपयोग करेगा।
- ऐसे में अगर आप कोई ऐसा वीडियो देखते है, जो आपके लिए सहीं नहीं है तो हिस्ट्री ना डिलीट होने पर ऐप आपको इसका सजेशन देता है।