Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Smartphone Tips: जीवन में तरक्की चाहिए हो या पैसा, आपका फोन आएगा काम; बस घंटे भर के लिए ऑन करनी होगी ये सेटिंग

Smartphone Tips लगभग सारा दिन ही फोन का इस्तेमाल होता है ऐसे में यूजर कुछ दूसरे जरूरी कामों में ध्यान नहीं लग पाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। दरअसल एंड्रॉइड फोन में यूजर के लिए बहुत सी खास सेटिंग की सुविधा मिलती है। ऐसी ही एक खास सेटिंग फोकस मोड है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 20 Sep 2023 10:05 PM (IST)
Hero Image
Smartphone Tips: जीवन में तरक्की चाहिए हो या पैसा, आपका फोन आएगा काम

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ंक्या आपको भी लगता है कि आपका स्मार्टफोन आपकी जरूरत के साथ कई बार आपके लिए एक डिस्टर्बिंग फैक्टर भी है। लगभग सारा दिन ही फोन का इस्तेमाल होता है, ऐसे में यूजर कुछ दूसरे जरूरी कामों में ध्यान नहीं लग पाता है।

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। दरअसल, एंड्रॉइड फोन में यूजर के लिए बहुत सी खास सेटिंग की सुविधा मिलती है। यूजर का ध्यान जरूरी काम के समय उसके फोन की वजह से न भटके इसके लिए फोन में फोकस मोड की सुविधा दी जाती है।

क्या है Focus Mode

एंड्रॉइड फोन में फोकस मोड के साथ यूजर फोन में एक फिक्स्ड टाइमर के साथ के दूसरे कामों में ध्यान लगा सकता है। इस मोड में यूजर के लिए एक पीसफुल सराउडिंग की सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर PM मोदी से करना चाहते हैं चैट, रिप्लाई नहीं, कर सकते हैं रिएक्ट; जानिए क्या है दोनों में अंतर

Focus Mode कैसे करता है काम

फोन में Focus Mode मोड को मिनिमम 5 मिनट और मैक्सिमम 180 मिनट यानी 3 घंटे तक ऑन किया जा सकता है। जैसे ही फोन में यह सेटिंग ऑन होती है, फोन के सारे नोटिफिकेशन ब्लॉक हो जाते हैं।

  • Focus Mode के साथ यूजर Summer Night, Wheat Field और Waves बैकग्राउंड म्यूजिक को इस्तेमाल कर सकता है।
  • Focus Mode के साथ यूजर को पूरी तरह से ध्यान लगाने के लिए Intense Focus की सेटिंग भी मिलती है।
  • Intense Focus इनेबल होने पर यूजर टाइमर खत्म तक सेटिंग को एग्जिट नहीं कर सकता है।
  • Focus Mode का इस्तेमाल एक फिक्स्ड टाइमर के साथ करने के बाद स्क्रीन पर इसका डेटा भी देखा जा सकता है।

Focus Mode को कैसे करें इस्तेमाल

  • Focus Mode का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले फोन की Settings पर आना होगा।
  • अब स्क्रॉल डाउन कर Digital Wellbeing and Parental Control पर आना होगा।
  • यहां Focus Mode पर टैप करना होगा।
  • Focus Mode को ऑन करने के साथ-साथ Distracting Apps को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • Distracting Apps की सेटिंग के बाद इन ऐप्स के नोटिफिकेशन ब्लॉक हो जाते हैं।
  • Focus Mode को क्विक सेटिंग में भी रखा जा सकता है।