Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gmail पर भेज रहे हैं गोपनीय जानकारियां, रुकिये! नया मेल कम्पोज करने से पहले क्लिक करें ये बटन

गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की साबित होने जा रही है। अगर आप जीमेल पर सेंसिटिव जानकारियों को भेजते हैं तो इन डिटेल्स को चोरी होने से बचाया जाना भी जरूरी है। क्या आप जानते हैं गूगल की ओर से जीमेल यूजर्स को एक खास फीचर की सुविधा दी जाती है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 11 Sep 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
Gmail पर भेज रहे हैं गोपनीय जानकारियां तो जरूर इनेबल करें ये सेटिंग

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की साबित होने जा रही है। अगर आप जीमेल पर सेंसिटिव जानकारियों को भेजते हैं तो इन डिटेल्स को चोरी होने से बचाया जाना भी जरूरी है। क्या आप जानते हैं गूगल की ओर से जीमेल यूजर्स को एक खास फीचर की सुविधा दी जाती है। 

क्या है जीमेल कॉन्फिडेंशियल मोड 

जीमेल कॉन्फिडेंशियल मोड (Gmail confidential mode) की बात करें तो इस फीचर के साथ सेंसेटिव जानकारियों को अनऑथराइज्ड और एक्सीडेंटल शेयरिंग से बचाया जा सकता है। जीमेल कॉन्फिडेंशियल मोड इनेबल हो तो फॉर्वर्ड, कॉपी, प्रिंट, डाउनलोड मैसेज और अटैचमेंट जैसे सारे ऑप्शन गायब हो जाते हैं।

गूगल का कहना है कि कॉन्फिडेंशियल मोड तीन सुविधाएं मिलती हैं-

  1. आप किसी मैसेज के लिए एक्सपायर होने की डेट सेट कर सकते हैं।
  2. आप किसी मैसेज तक पहुंच को किसी भी समय रद्द कर सकते हैं।
  3. मैसेज को ओपन करने के लिए एक वेरिफिकेशन कोड सेट कर सकेंगे।

हालांकि, गूगल का साफ कहना है कि यह खास फीचर मैसेज के स्क्रीनशॉट और फोटो लिए जाने को लेकर काम नहीं करता। साथ ही गूगल की ओर से यह खास सुविधा एडमिनिस्ट्रेटर (administrators) को दी जाती है। इस सेटिंग को पूरे डोमेन या किसी स्पेसिफिक संस्थान की यूनिट के लिए इनेबल कर सकते हैं। अगर आपकी ओर से कॉन्फिडेंशियल मोड डिसेबल कर दिया जाता है तो आपके संस्थान के लोग कॉन्फिडेंशियल मोड में चाह कर भी जीमेल मैसेज सेंड नहीं कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः  Gmail अकाउंट को हैकर्स से बचाने के लिए ऑन करें टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन, पासवर्ड लीक होने पर भी नहीं चोरी होगा डेटा

कैसे ऑन करें जीमेल कॉन्फिडेंशियल मोड

आप इन स्टेप्स को अपने एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट के साथ ही फॉलो कर सकते हैं-

  • एडमिन कन्सोल में मेन्यू पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Apps > Google Workspace > Gmail > User settings
  • यूजर सेटिंग पर स्क्रॉल डाउन कर Confidential mode पर आएं।
  • यहां आपको Confidential mode के लिए चेकबॉक्स मिल जाएगा।
  • अब अपने द्वारा किए गए इस चेंज को सेव करना होगा।