Google का चैटबॉट Bard किन मायनों में है खास, ChatGPT से कैसे है अलग?
सोमवार देर रात अल्फाबेट और गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर कंपनी के नए एआई चैटबॉट Bard के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई। बताया गया कि बहुत जल्द कंपनी नए चैटबॉट को पब्लिक यूज के लिए पेश करेगी। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 07 Feb 2023 04:36 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबोट Bard पेश कर दिया है। यह टेक की की दुनिया में एक बड़ी पेशकश है। अभी तक जहां ओर ChatGPT की तमाम खासियतों की वजह से इसे गूगल के बड़े राइवल के रूप में देखा जा रहा था, वहीं अब Bard का आना यूजर्स की उत्सुकता बढ़ा रहा है।
गूगल सीईओ सुंदर पिचाई के ट्वीट के बाद हर कोई नए चैटबोट Bard को ChatGPT के कॉम्पटीटर के रूप में देख रहा है। आइए इस आर्टिकल में Bard से जुड़ी कुछ खास बातों पर एक नजर डालते हैं।
Bard क्या है
Bard गूगल का आर्टफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है। यह ठीक ChatGPT की तरह ही काम करेगा, यानी यूजर्स चैटबॉट का इस्तेमाल बातचीत के जरिए कर सकेंगे। नया चैटबॉट गूगल के लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लीकेशन पर आधारित है (Language Model for Dialogue Application or LaMDA) कंपनी के मुताबिक यह LaMDA का लाइट- वर्जन है।Bard को क्यों लाया गया है
Bard को यूजर्स की बेहतर सुविधा के लिए पेश किया जाएगा। यूजर्स पहले के मुताबिक कठिन जानकारियों को भी आसान भाषा में पा सकें, यही नहीं फ्रेश, हाई- क्वालिटी और सटीक जानकारियों को भी गूगल के चैटबॉट से पाया जा सकेगा। गूगल का नया चैटबॉट बहुत कम समय में तैयार कर पेश किया गया है, ऐसे में इसे ChatGPT के कॉम्पटीटर के रूप में देख सकते हैं।Bard को कौन कर सकता है इस्तेमाल
अल्टाबेट और गूगल सीईओ सुंदर पिचाई की मानें तो Bard को अभी केवल कुछ यूजर्स के लिए टेस्टिंग बेस पर पेश किया गया है। हालांकि, बहुत जल्द Bard को पब्लिक यूज के लिए भी पेश किया जाएगा।