Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ऐसा-वैसा कीवर्ड डालने पर फोन पर नजर आ रहा सब कुछ, घबराएं नहीं! Google की इस सेटिंग को करें तुंरत ऑन

गूगल का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी भी आपके लिए बेहद काम की साबित होने वाली है। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब आप मैच्योर कंटेंट से जुड़ा कीवर्ड डालने के साथ ही स्क्रीन पर इससे जुड़े रिजल्ट साफ देख पा रहे हों। अगर हां तो ऐसा करना आपको भी शर्मिंदा कर गया होगा। दरअसल ऐसा गूगल की एक खास सेटिंग के ऑफ होने से होता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 08 Apr 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
ऐसा-वैसा कीवर्ड डालने पर फोन पर नजर आ रहा सब कुछ, घबराएं नहीं! तुरंत करें ये काम

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब आपको गूगल सर्च के दौरान कुछ मैच्योर कंटेंट से जुड़ा कीवर्ड डालने पर इससे जुड़े रिजल्ट स्क्रीन पर साफ नजर आए हों।

अगर हां तो ध्यान दें, आपके फोन पर इस तरह के गूगल सर्च रिजल्ट से आपको पब्लिक प्लेस या दोस्तों- रिश्तेदारों के बीच शर्मिंदा होना पड़ सकता है।

दूसरों को दिया फोन तो हो सकते हैं शर्मिंदा

क्योंकि कई बार गूगल का इस्तेमाल करने के लिए फोन किसी दूसरे के हाथ में देना पड़ सकता है। वहीं, सर्च किए गए कीवर्ड भी अगली बार सजेशन के रूप में नजर आते हैं।

ऐसे में किसी भी आपत्तिजनक कीवर्ड के साथ एक बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है।

दरअसल, बहुत कम इंटरनेट यूजर्स को जानकारी होगी कि गूगल अपने यूजर्स को सेफ सर्च की सुविधा पेश करता है।

आइए जानते हैं गूगल सेफ सर्च क्या है और यह कैसे काम करता है।

ये भी पढ़ेंः फोन पर ऐसा-वैसा करते हैं सर्च, Google से रहें सतर्क; ऐसे क्लीन करें Chrome पर ब्राउजिंग हिस्ट्री

क्या है गूगल सेफ सर्च सेटिंग

गूगल सेफ सर्च सेटिंग की मदद से सर्च रिजल्ट में अश्लील और बहुत ज्यादा हिंसा वाले कंटेंट को नजरअंदाज किया जा सकता है। गूगल की यह सेटिंग दो ऑप्शन Filter और Blur के साथ काम करती है-

Filter सेटिंग अश्लील इमेज, टेक्स्ट, और लिंक को छांटने में मदद करती है।

Blur सेटिंग के साथ अश्लील इमेज धुंधली हो जाती हैं। लेकिन टेक्स्ट, और लिंक दिखाई देते हैं।

सेफ सर्च सेटिंग ऑफ रखने का भी है ऑप्शन

दरअसल, अगर आपके फोन पर सभी तरह का कंटेंट आसानी से ओपन हो रहा है तो यह इस सेटिंग के ऑफ होने का ही संकेत है। ऐसे में गूगल यूजर्स को इस सेटिंग को ऑफ न रखे जाने की सलाह दी जाती है।

गूगल सेफ सर्च सेटिंग कैसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले फोन पर गूगल ऐप ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे प्रोफाइल इमेज पर क्लिक करना होगा।
  • अब SafeSearch पर टैप करना होगा।
  • अब तीन ऑप्शन फिल्टर, ब्लर और ऑफ में से फिल्टर या ब्लर को सेलेक्ट करना होगा।