Hanooman AI: स्वदेशी एआई चैटबॉट हनुमान का Free में करें इस्तेमाल, 12 भारतीय भाषाओं को करता है सपोर्ट
हनुमान एआई (Hanooman AI) को भारतीय कंपनी SML और अबुधाबी की कंपनी 3AI ने मिलकर लॉन्च किया है। यह एक एआई चैटबॉट है। इस चैटबॉट में यूजर्स को 98 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। यह एक स्वदेशी एआई चैटबॉट है जिसका इस्तेमाल 12 भारतीय भाषाओं में किया जा सकता है। इस एआई चैटबॉट का इस्तेमाल ऐप और वेब वर्जन के साथ किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय यूजर्स के लिए स्वेदशी एआई चैटबॉट की सुविधा पेश हो चुकी है। इस एआई चैटबॉट का नाम हनुमान (Hanooman AI) है।
हनुमान एआई की सर्विस फिलहाल सभी यूजर्स के लिए फ्री है। कंपनी अपने यूजर्स को इस एआई का बेसिक वर्जन पेश कर रही है।
क्या है Hanooman AI
हनुमान एआई को भारतीय कंपनी SML और अबुधाबी की कंपनी 3AI ने मिलकर लॉन्च किया है। यह एक एआई चैटबॉट है। इस चैटबॉट में यूजर्स को 98 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।इस एआई चैटबॉट के साथ कंपनी ने लॉन्च के पहले साल में ही 20 करोड़ यूजर्स तक पहुंचने का टार्गेट सेट किया है।
हालांकि, बाद में कुछ एडवांस फीचर्स के साथ इस एआई का प्रीमियम वर्जन भी लाया जाएगा। इस वर्जन को पेड रखा जा सकता है। एआई सर्विस का पेड वर्जन इस साल ही लॉन्च किया जा सकता है।