फोटो एडिटिंग लगता है झंझट भरा काम, iPhone की इस सेटिंग की मदद से बचा सकते हैं घंटों की मेहनत
World Photography Day 2023 आईफोन यूजर हैं और फोन से फोटो कैप्चर करना पसंद है तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। आईफोन में यूजर्स की सुविधा के लिए कई बेहतरीन फीचर्स की सुविधा मिलती है। इन्हीं में एक फीचर कॉपी एंड पेस्ट फोटो एडिट है। इस सेटिंग के साथ आप फोटो एडिटिंग में लगने वाली लंबे समय की मेहनत बचा सकते हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 20 Aug 2023 12:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बहुत से स्मार्टफोन यूजर्स को फोटो क्लिक करना बेहद पसंद होता है। फोटो क्लिक करना तो फिर भी कुछ हद तक आसान है, लेकिन बात जब फोटो एडिटिंग की आती है तो यह एक झंझट भरा काम लगता है।
आईफोन में फोटो एडिटिंग इस ऑप्शन के साथ लगेगी आसान
एक फोटो को एडिट करने के बाद घंटों भर की मेहनत दूसरी फोटो के लिए भी करना किसी को भी परेशान कर सकता है। हालांकि, अगर आप फोटो क्लिक करने के शौकीन हैं और आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक खास ट्रिक की मदद से फोटो एडिटिंग को आसान बना सकते हैं।
दरअसल, आईफोन में यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स की सुविधा मिलती है। इन्हीं फीचर में से एक कॉपी एंड पेस्ट फोटो एडिट है।
क्या है आईफोन का कॉपी एंड पेस्ट फोटो एडिट फीचर
आईफोन के कॉपी एंड पेस्ट फोटो एडिट फीचर की मदद से यूजर फोटो एडिट करने की मेहनत और समय को काफी हद तक बचा सकता है। इस फीचर की मदद से एक बार फोटो एडिट कर लेते हैं तो बाकी की पिकचर्स पर भी सेम एडिटिंग को एक टैप के साथ अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे काम करता है आईफोन का कॉपी एंड पेस्ट फोटो एडिट
- कॉपी एंड पेस्ट फोटो एडिट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले किसी एक फोटो को अपनी पसंद से एडिट कर लें।
- फोटो को पूरा एडिट करने के बाद बाकी के दूसरे फोटो के लिए भी सेम एडिटिंग टूल्स को इस्तेमाल करने के लिए टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से Copy edits पर टैप करना होगा।
- अब दूसरी फोटो जिसे एडिट करना चाहते हैं उसे ओपन करना होगा। एक साथ मल्टीपल फोटो को भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
- दोबारा से टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से Paste edits पर टैप करना होगा।