Masked Aadhaar Card: खुद को रखना है स्कैम से सेफ तो ये आधार कार्ड करें इस्तेमाल, जानें डाउनलोड करने का प्रोसेस
मास्क्ड आधार- आधार कार्ड का ही एक वर्जन होता है। लेकिन इसमें UIDAI द्वारा जारी किए जाने वाले 12 अंकों के यूनीक नंबर में से 8 हिडेन होते हैं। यानी आधार पर सिर्फ 4 नंबर ही दिखाई देते हैं। इसको सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाता है। इसे रेगुलर आधार कार्ड की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Aadhaar Card सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक जरूरी दस्तावेज है। इसके बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं लिया जा सकता और न ही इस दस्तावेज के बिना बैंक में अकाउंट खुलवाया जा सकता है। आधार कार्ड के बारे में तो आप जानते होंगे।
लेकिन क्या कभी आपने मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) के बारे में सुना है। अगर जवाब न है तो इस खबर में मास्क्ड आधार से जुड़े आपके सभी सवाल क्लियर होने वाले हैं और डाउनलोड करने का तरीका भी पता चलने वाला है।
क्या होता है Masked Aadhaar?
मास्क्ड आधार- आधार कार्ड का ही एक वर्जन होता है। लेकिन इसमें UIDAI द्वारा जारी किए जाने वाले 12 अंकों के यूनीक नंबर में से 8 हिडेन होते हैं। यानी आधार पर सिर्फ 4 नंबर ही दिखाई देते हैं। इसको सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाता है।
इसे रेगुलर आधार कार्ड की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा करने से स्कैम वगैरह के चांसेस बहुत कम हो जाते हैं। जोखिम से लोगों को सेफ रखने के लिए ही यूआईडीएआई इसे जारी करता है।
कैसे डाउनलोड करें मास्क्ड आधार
यूं तो मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने का कोई सीधा प्रोसेस नहीं है। हालांकि एक तरीका है जिससे आपका ये काम बन जाएगा। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। दरअसल, इसे डाउनलोड करने के लिए रेगुलर आधार डाउनलोड करने वाला ही प्रोसेस फॉलो करना है और यहां पर ही मास्क्ड आधार ऑप्शन आता है जो इसे डाउनलोड करने की परमिशन देता है।
ये भी पढ़ें- Blue Aadhaar Card: क्या है ब्लू आधार कार्ड, जानें आवेदन का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस