Move to Jagran APP

फोन के डिस्प्ले पर पानी की बूंदें भी होंगी बेअसर, स्वाइप करना हो या टैप उंगलियों का हो सकेगा इस्तेमाल

फोन के डिस्प्ले पर पानी पसीने की बूंदें देखकर हम पहला काम स्क्रीन को साफ करने का ही करते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है कि ताकि फोन पर स्वाइपिंग और टैपिंग को लेकर किसी तरह की परेशानी न आए। अब अगर हम कहें कि आप अपना फोन बिना पानी की बूंदों को साफ किए भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो आपको भी एक पल के लिए हैरानी होगी।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 02 Apr 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
पानी की बूंदें भी होंगी फोन के डिस्प्ले पर बेअसर, खास टेक्नोलॉजी के साथ आया OnePlus फोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वनप्लस ने अपने ग्राहकों के लिए बीते दिन, 1 अप्रैल 2024 को OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी ने 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है।

वनप्लस के इस मिड बजट फोन को कई एडवांस खूबियों के साथ लाया गया है। अगर आप भी मिड बजट में एक नया फोन खरीदने का विचार बना रहे हैं और वनप्लस के इस फोन को ऑप्शन में रख रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होगी।

दरअसल, कंपनी OnePlus Nord CE4 को एक खास एक्वा टच टेक्नोलॉजी (OnePlus Aqua Touch Technology) के साथ लेकर आई है। ये टेक्नोलॉजी क्या है और कैसे काम करेगी इस बारे में ही जानकारी दे रहे हैं।

क्या है OnePlus Aqua Touch Technology

OnePlus Aqua Touch Technology के साथ वनप्लस फोन का डिस्प्ले एक खास तरीके से काम करेगा। इस टेक्नोलॉजी को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक, फोन के डिस्प्ले पर वॉटर ड्रॉपलेट्स के साथ भी डिवाइस इस्तेमाल किया जा सकेगा।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर फोन डिस्प्ले पर पानी की कुछ बूंदें पड़ जाती हैं तो टैपिंग और स्वाइपिंग को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। स्मार्टफोन यूजर पहले की तरह ही अपना फोन इस्तेमाल कर सकता है।

इस टेक्नोलॉजी के साथ वनप्लस फोन की स्क्रीन परफोर्मेंस यूजर की फिंगर के साथ काम कर सकेगी।

ये भी पढ़ेंः Upcoming Smartphone April 2024: इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये तगड़े फोन, OnePlus से होगी शुरुआत

OnePlus Nord CE4 का डिस्प्ले

फोन के डिस्प्ले की बात करें तो डिवाइस 6.7इंच एमोलेड डिस्प्ले और HDR10+ कलर के साथ लाया गया है।

फोन अल्ट्रा स्मूद 120Hz रिफ्रेट रेट डिस्प्ले के साथ आता है। फोन को कंपनी अपनी खास ProXDR डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ लेकर आई है।

कंपनी का दावा है कि इस खास टेक्नोलॉजी के साथ फोन यूजर अपने फोन में डिटेल्स और इम्प्रूव्ड हाइलाइट्स के साथ फोटोज देख सकेगा।

बता दें, इस फोन की पहली सेल 4 अप्रैल, दोपहर 12 बजे होने जा रही है। फोन को पहली सेल में फ्री ईयरबड्स भी मिलेंगे।