Move to Jagran APP

Ping My Apple Watch: घर में खुद कहीं रख कर भूल गए हैं वॉच, iPhone आएगा काम; ऐसे खोजें डिवाइस

अगर आप अपनी एपल वॉच को घर या ऑफिस में कहीं रख कर भूल गए हैं और डिवाइस मिल नहीं रहा तो एपल के एक खास फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एपल आईफोन की मदद से ही अपनी वॉच को खोज सकते हैं। जी हां इसके लिए एपल यूजर्स पिंग माई वॉच फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 27 Aug 2023 08:36 AM (IST)
Hero Image
घर में खुद कहीं रख कर भूल गए हैं वॉच, न हों परेशान, iPhone आएगा काम
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आपकी एपल वॉच कहीं गुम हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आईफोन यूजर्स अपनी एपल वॉच को फोन की मदद से खोज सकते हैं। दरअसल, आईफोन यूजर्स को एपल वॉच के लिए ही पिंग माई वॉच फीचर की सुविधा मिलती है। इस फीचर के साथ आप घर में किसी जगह रख कर भूल गए डिवाइस को खोज सकते हैं।

पिंग माई वॉच फीचर कैसे करता है काम

पिंग माई वॉच फीचर की मदद से आईफोन यूजर वॉच में बीप साउंड को बजा सकता है। इसके लिए आईफोन का इस्तेमाल भर करना होगा। फीचर की मदद से एपल वॉच में बीप साउंड बजने से उसे घर में लोकेट किया जा सकता है।

iPhone की मदद से Apple Watch में कैसे बजेगा रिंगिंग साउंड

  • आईफोन की मदद से एपल वॉच में साउंड रिंग करवाया जा सकता है।
  • इसके लिए सबसे पहले आईफोन के सेटिंग्स ऐप पर जाना होगा।
  • यहां कंट्रोल सेंटर पर टैप करना होगा।
  • यहां मोर कंट्रोल्स का ऑप्शन नजर आएगा, अब पिंग माई वॉच के आगे ‘+’ आइकन पर टैप करना होगा।
  • कंट्रोल सेंटर में ऑप्शन जोड़ने के बाद स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर से स्वाइप करना होगा।
  • होम बटन के साथ आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो बटन की मदद से स्वाइप करना होगा।
  • अब पिंग माई वॉच बटन पर टैप करना होगा। ऐसा करने के साथ ही वॉच में बीप का साउंड आएगा।
  • बीप साउंड को फॉलो कर घर के किसी कोने में रखी एपल वॉच को खोज सकते हैं।

कब इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं आईफोन का ये फीचर

दरअसल, पिंग माई वॉच फीचर का इस्तेमाल केवल एक ही स्थिति में किया जा सकता है। फीचर का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है जब आप अपनी वॉच वर्क प्लेस या घर में कहीं आसपास रख कर भूल गए हैं।

डिवाइस चोरी या खोने होने की स्थिति में एपल का फाइंड माई ऐप को इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा अगर आप आईओएस 17 पब्लिक बीटी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो सितम्बर तक सॉफ्टवेयर अपडेट का इंतजार कर सकते हैं।