बड़े काम का है QR Code, पेमेंट करने में ही नहीं, हैकर्स से भी सुरक्षित रखता है आपकी निजी जानकारियां
What Is QR Codes How It Works History And Internet Security Hacking And More क्यूआर कोड्स का इस्तेमाल हर दूसरा इंटरनेट यूजर करता है। पेमेंट करने से लेकर वॉट्सऐप का इस्तेमाल डेस्कटॉप पर करने तक क्यूआर कोड काम में आते हैं। इस आर्टिकल में क्यूआर कोड के इतिहास और इसकी साइबर सिक्योरिटी को लेकर अहम जानकारियां देने जा रहे हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 12 Jul 2023 06:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन और इंटरनेट के इस्तेमाल के साथ यूजर की सहूलियत के लिए क्यूआर कोड की सुविधा मिलती है। क्यू आर कोड यानी क्विक रिस्पॉन्स। फास्टेस्ट इंटरनेट टेक्नोलॉजी के समय में इंटरनेट यूजर को हर काम सुपर फास्ट स्पीड में ही करना पसंद है।
यही वजह है कि स्मार्टफोन का कैमरा मात्र कुछ सेकंड भर के लिए कोड की तरफ पॉइन्ट करने के साथ ही यूजर के इंटरनेट से जुड़े काम चुटकियों में हो जाते हैं। बस की टिकट से लेकर लैपटॉप पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करने तक क्यू आर कोड यूजर के काम आ रहे हैं।क्यूआर कोड का इस्तेमाल करते हुए क्या आपके जेहन में कभी सवाल आया कि आखिर क्यूआर कोड काम कैसे करता है। इस आर्टिकल में क्यूआर कोड के इतिहास से लेकर इसकी साइबर सिक्योरिटी पर बात कर रहे हैं-
क्या होता है QR code?
आसान भाषा में समझें तो क्यूआर कोड छुपी हुई जानकारियों को डिजिटल डिवाइस की मदद से एक्सेस करने का एक फास्ट और सुरक्षित तरीका है।
इस बार कोड के डेटा को यूजर अपनी आंखों से नहीं देख सकता है, लेकिन यही छुपी हुई जानकारियों को स्मार्टफोन का कैमरा स्कैनिंग के साथ सेकंडों में रीड कर सकता है। क्यूआर कोड में स्कायर-शेप्ड ग्रिड में जानकारियों को स्टोर कर हाइड किया जाता है।