Move to Jagran APP

क्या है Safe Listing, Gmail यूजर्स के लिए कैसे करती है काम और है जरूरी, यहां जानें पूरी डिटेल

Google अपने यूजर्स के लिए कई सुविधाएं देता है जिसमें से Gmail भी एक विकल्प है। जीमेल अपने यूजर्स को कई फीचर्स देता है। सेफ लिस्टिंग भी इनमें से एक है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को इनबॉक्स पर अधिक कंट्रोल मिलता है। आज हम आपको बताएंगे कि सेफ लिस्टिंग कैसे काम करती है और इसके यूजर्स को क्या फायदे मिलते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 08 Sep 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
क्या है Safe Listing, Gmail यूजर्स के लिए कैसे करती है काम और है जरूरी, यहां जानें पूरी डिटेल
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google की खास सुविधाओं में जीमेल भी आता है, जो यूजर्स की जरूरतों के हिसाब फीचर्स को अपडेट करता रहता है। इन्हीं फीचर्स में से एक सेफ लिस्टिंग भी है। सेव लिस्टिंग एक जरुरी फीचर है, जो यूजर्स को अपने इनबॉक्स पर अधिक कंट्रोल देने में मदद करती है।

यह फीचर यूजर्स के लिए यह सुनिश्चित करना आसान बनाता है कि वे जरूरी लोगों के ईमेल को मिस ना करें। आज हम आपको बता एंगे कि सेफ लिस्टिंग क्या है, ये कैसे काम करता हैं और जीमेल यूजर्स के लिए क्यों जरूरी है।

क्या है Safe Listing?

  • सेफ लिस्टिंग को व्हाइट लिस्टिंग के रूप में भी जाना जाता है। जैसा कि हम बता चुके हैं कि यह जीमेल की एक सुविधा है , जो यूजर्स को खास ईमेल एड्रेस या डोमेन को सुरक्षित ढंग से नॉमिनेट करने देता है।
  • एक बार जब कोई ईमेल एड्रेस सेफ लिस्टेड हो जाता है, तो इन सोर्स से ईमेल सीधे इनबॉक्स में भेज दिए जाते हैं। इसमें स्पैम फोल्डर को दरकिनार कर दिया जाता है।
  • इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि यूजर्स तक जरूरी इमेल तक पहुंच सकें।

यह भी पढ़ें- Chrome के 15वें जन्मदिन पर Google दे रहा अपग्रेड, जानिए कितना बदल जाएगा आपका ब्राउजिंग एक्सपीरियंस

कैसे काम करता है फीचर?

  • जीमेल की सेफ लिस्टिंग यूजर्स को सुरक्षित कॉन्टेक्ट्स और डोमेन की एक लिस्ट बनाने की सुविधा देकर देती है। जब इस लिस्ट के किसी एड्र्रेस या डोमेन से कोई ईमेल आता है, तो जीमेल इसे सुरक्षित मानता है और सीधे इनबॉक्स में भेज देता है।
  • यह इन ईमेल को गलती से स्पैम की तरह मार्क होने से रोकता है और व्यवस्थित ईमेल अनुभव देता है।

किसी ईमेल पते या डोमेन को कैसे करें Safe Listing

  • सबसे पहले जीमेल खोलें और ‘सेटिंग्स’ गियर आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘All Settings’ ऑप्शन को चुनें।
  • अब ‘Filters and Blocked Addresses’ टैब पर जाएं।
  • इसके बाद ‘Create a new filter’ पर क्लिक करें।
  • अब वो ईमेल एड्रेस या डोमेन दर्ज करें, जिसे आप सेफ लिस्टिंग में रखना चाहते हैं।
  • इसके बाद क्रिएट न्यू फिल्टर पर क्लिक करें।
  • अब ‘Never send it to Spam’ बॉक्स को चेक करें।
  • इसके बाद ‘Create filter’ पर क्लिक करें।

क्यों जरूरी है Safe Listing

  • जीमेल यूजर्स के लिए सेफ लिस्टिंग जरूरी हैं क्योंकि यह यूजर्स को विश्वसनीय सोर्स से जरूरी ईमेल तुरंत उनके इनबॉक्स तक पहुंचें में मदद करती है।
  • यह जरूरी इमेल को स्पैम फोल्डर में जाने से रोकता है, जिससे कॉम्युनिकेशन और प्रोडक्शन को बढ़ाता है।
  • सेफ लिस्टिंग को प्रभावी ढंग से मैनेज करके यूजर व्यवस्थित रह सकते हैं। यही कारण है कि एक सुरक्षित लिस्टिंग सुविधा जरूरी है और बड़ी समस्या को सामने आने से रोक सकती है।
यह भी पढ़ें- टॉप क्लास डिजाइन और कलर ऑप्शन के साथ आएंगे Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन, जानें कब लॉन्च होगी सीरीज