Move to Jagran APP

कितना खतरनाक है Smartphone का रेडिएशन? इस कोड की मदद से पता लगाएं सेफ है या नहीं आपका डिवाइस

What Is Specific Absorption Rate For Smartphone SAR Value Limit By Government Smartphone आज हर दूसरे यूजर की बड़ी जरूरत है। इस बात से शायद ही कोई यूजर अनजान होगा कि फोन से निकलने वाले हार्मफुल रेडिएशन हमारी बॉडी को नुकसान पहुंचाते हैं। हालांकि जरूरत के आगे इस तथ्य को छुपाया तो जा सकता है लेकिन झुठलाया नहीं जा सकता है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 02 Jul 2023 05:00 PM (IST)
Hero Image
What Is Specific Absorption Rate For Smartphone SAR Value Limit By Government
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन आज हर दूसरे यूजर की बड़ी जरूरत है। स्मार्टफोन खरीदने के दौरान हम डिवाइस की कीमत, स्पेसिफिकेशन, कलर, डिजाइन को चेक करना कभी नहीं भूलते। लेकिन क्या आपने कभी डिवाइस की सार वैल्यू चेक की है?

आप में से अधिकतर यूजर के लिए यह टर्म कुछ नई हो सकती है। आसान भाषा में समझें तो क्या आपने कभी सोचा है कि हर समय आपके साथ रहने वाला ये डिवाइस अपनी हार्मफुल रेडिएशन की वजह से आपको कितना नुकसान पहुंचा रहा है।

फोन की हार्मफुल रेडिएशन पहुंचा रही है नुकसान

यह स्मार्टफोन का वह पहलू है, जिस पर यूजर का ध्यान आसानी से नहीं जाता। समय और मेहनत को बचाने की आड़ में शायद ही यूजर स्मार्टफोन की खामियों की ओर ध्यान देना चाहता है।

वहीं दूसरी ओर, स्मार्टफोन कंपनियां भी इस टर्म के बारे में यूजर को ज्यादा बताने में दिलचस्पी नहीं रखती। लेकिन, अच्छी बात ये है कि स्मार्टफोन में एक कोड की मदद की मदद से सेकंडों में यह जाना जा सकता है कि आपका स्मार्टफोन आपको किस हद तक नुकसान पहुंचा रहा है। आइए इस आर्टिकल में SAR Value के बारे में जानें-

SAR Value क्या है?

सबसे पहले यही समझने की कोशिश करते हैं कि SAR Value क्या होती है। दरअसल SAR Value की फुल फॉर्म स्पेसिफिक अब्जोर्वेशन रेट है। स्मार्टफोन की यह टर्म हमारी सेहत से जुड़ी है। ह्यूमन बॉडी को स्मार्टफोन कितना नुकसान पहुंचा रहा है, इस वैल्यू की मदद से जाना जा सकता है।

फोन का इस्तेमाल करने के दौरान हमारा शरीर डिवाइस से निकलने वाली हार्मफुल रेडिएशन को कितना अब्जोर्ब कर रहा है, यह सार वैल्यू की मदद से जान सकते हैं। सार वैल्यू को में मापा जाता है।

कैसे जानें कितना खतरनाक है स्मार्टफोन?

स्मार्टफोन यूजर को उनके डिवाइस से ज्यादा नुकसान न पहुंचे इसके लिए सरकार एक अहम भूमिका निभाती है। भारत सरकार के टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेन्ट ने मोबाइल फोन के लिए एक सार वैल्यू पहले से ही तय कर दी है।

भारत सरकार द्वारा तय सार वैल्यू 1.6w/kg है। इसका मतलब यह हुआ कि इस वैल्यू से कम पर और बराबर पर ही आपका फोन आपके लिए सुरक्षित हो सकता है।

 कैसे जानें कितनी है स्मार्टफोन की SAR Value?

SAR Value जानने के लिए यूजर अपने फोन के डायल पैड पर एक कोड को डायल कर सकता है। इस वैल्यू को जानने के लिए फोन के डायल पैड पर *#07# डायल करने की जरूरत होगी। अधिकतर स्मार्टफोन में इस कोड के साथ SAR Value को सेकंड भर में जाना जा सकता है।

हालांकि सार वैल्यू को जानने के लिए जैसे ही आप एक स्पेसिफिकिक कोड को दर्ज करते हैं, फोन की स्क्रीन पर आपको हेड और बॉडी के लिए अलग-अलग रेट नजर आएगा। स्क्रीन पर मैक्सिमम सार वैल्यू आपको हेड के लिए ज्यादा रेट और बॉडी के लिए कम रेट शॉ होगा।

दोनों ही स्थितियों में इस रेट का 1.6w/kg से कम होना जरूरी है। अगर इस कोड के साथ आपको आपके स्मार्टफोन की सार वैल्यून की जानकारी नहीं मिलती है तो आप स्मार्टफोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर इस वैल्यू की जानकारी ले सकते हैं।

स्मार्टफोन की हार्मफुल रेडिएशन से बचने का क्या तरीका है?

हेड की सार वैल्यू बॉडी की तुलना में ज्यादा होती है। ऐसे में यह समझने की जरूरत है कि स्मार्टफोन को जितना आप अपने सर के पास यानी कान में लगाकर इस्तेमाल करते हैं यह शरीर को नुकसान पहुंचाता है।

ऐसी स्थिति में जानकार सलाह देते हैं कि वे यूजर जो कॉलिंग पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं, वे वायर्ड हेडफोन्स का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से यूजर को अपना स्मार्टफोन खुद के करीब रखने की जरूरत कम होती है।