Smartphone की भी होती है एक्सपायरी डेट, खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें ये चीजें
Expiry Date of Smartphone आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं। क्या आपको पता है हर एक चीज की एक्सपायरी डेट होती है। क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन की भी एक्सपायरी डेट होती है। आइए आज आपको फोन से जुड़ी कई डिटेल बताने वाले हैं। (फोटो-जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 27 May 2023 07:16 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन आज हमारे जिंदगी के अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। आजकल स्मार्टफोन सिर्फ कॉलिंग के लिए नहीं बल्कि फोटोज शेयर करने और खाना आर्डर करने के काम में भी आते हैं। मार्केट से खरीदे गए किसी भी सामान की एक एक्सपायरी डेट होती है।
क्या आपको पता है स्मार्टफोन की भी एक्सपायरी डेट होती है। क्या आपने कभी ये सोचा है कि जो स्मार्टफोन आप चला रहे हैं, उसकी एक्सपायरी डेट कितनी है और उसे कब तक यूज किया जा सकता है। आइए आज आपको एक्सपायरी डेट के बारे में बताने वाले हैं।
स्मार्टफोन की लाइफ कितनी होती है?
जहां तक स्मार्टफोन की लाइफ का सवाल है, आप इसे कितना भी इस्तेमाल कर लें ये कभी न कभी खराब जरूर होता है। दरअसल, स्मार्टफोन की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है। लेकिन कुछ ऐसे कारण होते हैं जिनकी वजह से स्मार्टफोन खराब हो जाता है। यदि आप ब्रांडेड कंपनी का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो ये कई सालों तक आपका साथ निभा सकते हैं। लेकिन, कई ऐसी दिक्क्त होती है जिसकी वजह से फोन धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है।
कंपनियां करती हैं ये चालाकी
आजकल स्मार्टफोन बनाने वाली स्मार्टफोन कंपनियां ज्यादा चालाक हो गई हैं। आजकल स्मार्टफोन खरीदने के 2-3 साल बाद सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना बंद हो जाता है। इसकी वजह से स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो जाता है। नए अपडेट न मिलने से Smartphone की परफॉरमेंस खराब हो जाती है। इसकी वजह से आपको नया फोन खरीदना पड़ता है। यहीं नहीं कंपनियां दो-तीन साल बाद फोन के एक्सेसरीज भी बनाना बंद कर देती हैं।कब लेना चाहिए नया फोन
दरअसल, यह आप पर निर्भर करता है कि आप कब नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। आजकल बाजार में रोज नए-नए फोन लॉन्च हो रहे हैं। कई बार बजट न होने कि वजह से हम नया फोन नहीं खरीद पाते हैं। ऐसा करने से हमारा बजट बिगड़ जाता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन का इस्तेमाल तभी तक करना चाहिए जब तक वो इस्तेमाल करने लायक हो। अगर आपके फोन की बैटरी और परफॉरमेंस स्लो है तो आप नया फोन खरीद सकते हैं।