WhatsApp की वजह से मिनटों में उड़ जाएगा सारा मोबाइल डेटा, फोन में तुरंत ऑन करनी होगी ये सेटिंग
WhatsApp Tricks वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर करता है। फोन में डेली डेटा लिमिट खत्म होने पर भी वॉट्सऐप ही एक ऐसा जरिया होता है जिसकी मदद से यूजर दूसरे यूजर्स से चैटिंग कर सकता है। फोन में इंटरनेट की सुविधा मौजूद है तो भारत में रहते हुए दूसरे देश में रहने वाले दोस्त रिश्तेदार को फ्री में कॉल किया जा सकता है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 10:05 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आपके साथ भी ऐसा हो रहा है कि मोबाइल डेटा समय से पहले ही खत्म हो रहा हो। दिनभर इस्तेमाल होने वाला डेटा पैक पूरे दिन नहीं चला पा रहे हैं तो इसके लिए आपका वॉट्सऐप जिम्मेदार हो सकता है।
वॉट्सऐप में कॉलिंग की मिलती है सुविधा
वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर करता है। फोन में डेली डेटा लिमिट खत्म होने पर भी वॉट्सऐप ही एक ऐसा जरिया होता है जिसकी मदद से यूजर दूसरे यूजर्स से चैटिंग कर सकता है।
वॉट्सऐप इंटरनेट की कम स्पीड पर भी काम करता है। अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं जो वॉट्सऐप पर वॉइस और वीडियो कॉल का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।
वॉट्सऐप कॉलिंग की वजह से उड़ रहा सारा मोबाइल डेटा
दरअसल, वॉट्सऐप पर वॉइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस कॉलिंग के लिए किसी तरह का चार्ज देने की जरूरत नहीं होती। फोन में इंटरनेट की सुविधा मौजूद है तो भारत में रहते हुए दूसरे देश में रहने वाले दोस्त रिश्तेदार को फ्री में कॉल किया जा सकता है।लेकिन अगर आप भी वॉट्सऐप कॉल का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इसका सीधा असर डेटा की खपत पर पड़ता है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि वॉट्सऐप यूजर्स एक खास सेटिंग के साथ डेटा की ज्यादा खपत को रोक सकते हैं।वॉट्सऐप पर यूजर्स के लिए Use less data for calls सेटिंग की सुविधा मिलती है। इस सेटिंग को इनेबल करने के साथ ही मोबाइल डेटा की कम से कम खपत होती है।
ये भी पढ़ेंः भारत से बाहर जाने पर ठप्प पड़ जाएगा WhatsApp Channel? स्क्रीन पर नजर आएगा बंद सर्विस का अलर्ट
Use less data for calls ऐसे ऑन करें वॉट्सऐप सेटिंग
- वॉट्सऐप की इस खास सेटिंग को ऑन करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ड्रॉप डाउन मेन्यू से settings पर टैप करना होगा।
- अब storage and data के ऑप्शन पर आना होगा।
- अब Use less data for calls ऑप्शन नजर आएगा।
- इस ऑप्शन के आगे नजर आने वाले टोगल को ऑन करना होगा।
- टोगल को ऑन करने के साथ ही यह ग्रीन कलर में नजर आता है।