Move to Jagran APP

इन कॉन्टैक्ट को नहीं भेज पाएंगे WhatsApp मैसेज, आपकी हर कोशिश होगी बेकार; ब्रॉडकास्ट फीचर नहीं करेगा काम

What is whatsapp broadcast list feature क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप की एक खास सेटिंग के साथ वन-टू मैनी कम्युनिकेशन का ऑप्शन मिलता है। यानी आप एक ही बार में बहुत से लोगों को एक साथ मैसेज कर सकते हैं। जी नहीं हम यहां वॉट्सऐप ग्रुप की बात नहीं कर रहे हैं।हम यहां वॉट्सऐप के ब्रॉडकास्ट लिस्ट फीचर की बात कर रहे हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 06 Nov 2023 07:00 PM (IST)
Hero Image
इन कॉन्टैक्ट को नहीं भेज सकते हैं ब्रॉडकास्ट फीचर से मैसेज
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप की एक खास सेटिंग के साथ वन-टू मैनी कम्युनिकेशन का ऑप्शन मिलता है। यानी आप एक ही बार में बहुत से लोगों को एक साथ मैसेज कर सकते हैं। जी नहीं, हम यहां वॉट्सऐप ग्रुप की बात नहीं कर रहे हैं। हम यहां वॉट्सऐप के ब्रॉडकास्ट लिस्ट फीचर (whatsapp broadcast list feature) की बात कर रहे हैं।

क्या है वॉट्सऐप ब्रॉडकास्ट लिस्ट फीचर

वॉट्सऐप के इस फीचर के साथ आप अपने कुछ कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट कर एक जैसा मैसेज एक ही बार में टाइप पर सबको अलग-अलग भेज सकते हैं। मैसेज रिसीवर को यह नॉर्मल मैसेज की तरह ही रिसीव होता है। उनके द्वारा भेजे गए रिप्लाई आपको अलग चैट में ही मिलते हैं, यह किसी दूसरे कॉन्टैक्ट को नहीं मिलते हैं।

कौन-से यूजर्स को नहीं भेज सकते हैं वॉट्सऐप मैसेज

दरअसल, वॉट्सऐप ब्रॉडकास्ट लिस्ट फीचर के साथ आप अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद वॉट्सऐप यूजर को मैसेज भेज सकते हैं।

हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह मैसेज केवल उन्हीं यूजर को भेजा जा सकता है जिनके पास आपका नंबर सेव हो। अगर आप किसी कॉन्टैक्ट को अपने वॉट्सऐप में ऐड कर चुके हैं, लेकिन उस कॉन्टैक्ट के पास आपका नंबर सेव नहीं है तो वॉट्सऐप ब्रॉडकास्ट लिस्ट फीचर काम नहीं करता है।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp चैनल पर फॉलोअर्स का फीडबैक लेना होगा अब आसान, क्रिएटर्स के लिए जल्द आ रहा ये नया फीचर

वॉट्सऐप ब्रॉडकास्ट लिस्ट फीचर ऐसे करें इस्तेमाल

  1. सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  2. अब टॉप राइट साइड पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. अब New broadcast ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  4. अब कॉन्टैक्ट लिस्ट से कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करना होगा।
  5. अब लिस्ट तैयार करने के बाद ग्रुप जैसे दिखने वाले चैट विंडो में मैसेज टाइप करना होगा।
  6. अब मैसेज टाइप कर इसे सेंड करना होगा।