उबाऊ और थकाऊ स्क्रॉलिंग से मिला छुटकारा, पुराने से पुराना WhatsApp मैसेज अब एक क्लिक में होगा आंखों के सामने
वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने के दौरान हमें कई बार पुराने मैसेज की जरूरत आ पड़ती है। ऐसे में स्क्रॉल करने के अलावा कोई दूसरा तरीका समझ नहीं आता है। हालांकि स्क्रॉल करने का यह तरीका कई बार इतना ज्यादा थकाऊ हो जाता है कि यूजर मैसेज को खोजना ही नहीं चाहता। यूजर की इस परेशानी का समाधान अब वॉट्सऐप पर कैलेंडर सर्च के रूप में मौजूद है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर दूसरा इंटरनेट यूजर कर रहा है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हुए हमें कई बार पुराने मैसेज की जरूरत पड़ती है।
पुरानी चैट पर आने के लिए स्क्रॉलिंग का सहारा लेना पड़ता है। मैसेज जितना पुराना होगा उतनी ही ज्यादा मेहनत स्क्रॉलिंग में लगती है।इसमें ज्यादा समय लगता है। यूजर की इसी परेशानी को देखते हुए वॉट्सऐप ने पुराने मैसेज सर्च करने का एक नया फीचर पेश किया है। यह फीचर आपको अपने वॉट्सऐप पर दिख जाएगा।
वॉट्सऐप पर मिलता है कैलेंडर सर्च
हालांकि, अभी बहुत कम यूजर इस फीचर को इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, हम यहां मैसेज सर्च करने के कैलेंडर फीचर (whatsapp calendar search) की बात कर रहे हैं।
अगर आप अभी तक इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे, तो अब करना चाहिए।
क्या है वॉट्सऐप का कैलेंडर सर्च फीचर
वॉट्सऐप पुराने मैसेज को एक क्लिक में खोजने के लिए कैलेंडर फीचर (whatsapp calendar search) को पेश करता है। जैसे ही आप किसी पुराने मैसेज को खोजने आते हैं, कैलेंडर पर डेट को सेलेक्ट कर सकते हैं।यह वह डेट होगी जिस दिन का मैसेज खोजा जा रहा है। डेट सेलेक्ट करने के साथ ही उस डेट की चैट आपके सामने होगी। यानी बिना स्क्रॉलिंग के ही आपकी आंखों के आगे आपका पुराना मैसेज होगा। ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर किसी खास मैसेज को खोजना होगा आसान, कैलेंडर वाले इस फीचर से होगी समय की बचतबिना स्क्रॉलिंग के ऐसे खोजें पुराना वॉट्सऐप मैसेज
- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब वॉट्सऐप की उस चैट पर आना होगा, जहां जरूरी मैसेज सेंड या रिसीव किया गया था।
- अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब Search ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- अब टॉप बार में राइट साइड पर बने कैलेंडर आइकन पर टैप करना होगा।
- अब कैलेंडर से डेट सेलेक्ट करनी होगी।
- अब जैसे ही डेट सेलेक्ट कर लेते हैं आपके सामने उस दिन की वॉट्सऐप चैट होगी।
- यहां से आप अपना जरूरी मैसेज आसानी से पा सकते हैं।