WhatsApp Companion Mode: एक वॉट्सऐप अकाउंट को कितने डिवाइस में कर सकते हैं इस्तेमाल, यहां समझें अपने काम की बात
मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके जेहन में भी एक सवाल आया होगा। सवाल यह कि एक वॉट्सऐप अकाउंट का कितने डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉट्सऐप का इस्तेमाल ऑफिस के काम के लिए भी करते हैं तो फोन के अलावा लैपटॉप पर भी वॉट्सऐप को ओपन करते होंगे। लिंक किए गए चार डिवाइसेज पर एक साथ वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके जेहन में भी एक सवाल आया होगा। सवाल यह कि एक वॉट्सऐप अकाउंट का कितने डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं।
वॉट्सऐप का इस्तेमाल ऑफिस के काम के लिए भी करते हैं तो फोन के अलावा, लैपटॉप पर भी वॉट्सऐप को ओपन करते होंगे।
एक वॉट्सऐप अकाउंट का कितने डिवाइस में इस्तेमाल?
लेकिन क्या आप जानते हैं आप लिंक किए गए चार डिवाइसेज पर एक साथ वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी कि प्राइमरी डिवाइस के अलावा, चार दूसरे डिवाइस पर वॉट्सऐप इस्तेमाल किया जा सकता है।दरअसल, एक वॉट्सऐप अकाउंट का एक से ज्यादा डिवाइस पर इस्तेमाल ही चैटिंग ऐप का कम्पैनियन मोड है। प्राइमरी डिवाइस से लिंक करने पर दूसरे डिवाइस पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
वॉट्सऐप की मानें तो एक बार प्राइमरी फोन से दूसरे डिवाइस को कनेक्ट कर लेते हैं तो 14 दिन तक डिवाइस दोबारा कनेक्ट करने की जरूरत नहीं होगी।हालांकि, हर 14 दिन में फोन को कनेक्ट करना जरूरी होगा। प्राइमरी के साथ सेकेंडरी डिवाइस में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि आप सभी डिवाइस में वॉट्सऐप को अप-टू डेट रखें।ये भी पढ़ेंः चैटिंग, कॉलिंग ही नहीं Shopping का भी App WhatsApp; ऐसे करें ऑनलाइन खरीदारी
QR कोड के जरिए करें डिवाइस लिंक
सेकेंडरी डिवाइस
जिस डिवाइस पर लिंक करना चाहते हैं उस पर वॉट्सऐप वेब या डेस्कटॉप ओपन करना होगा। अब एक QR कोड दिखेगा इसे प्राइमरी फ़ोन से स्कैन करना होगा।एंड्रॉइड प्राइमरी फोन से ऐसे लिंक करें दूसरे डिवाइस
- अपने Android प्राइमरी फोन पर वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब टॉप राइट साइड पर तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
- अब Linked Device पर क्लिक करना होगा।
- अब Link A Device पर टैप करना होगा।
- इससे प्राइमरी फोन का कैमरा ऑन हो जाएगा।
- दूसरे डिवाइस के क्यूआर कोड को प्राइमरी फोन के कैमरे से स्कैन करना होगा।
- स्कैन करने के साथ ही कुछ ही देर में चैट लोड होने के साथ वॉट्सऐप दूसरे डिवाइस पर कनेक्ट हो जाएगा।