Move to Jagran APP

हैरान कर देगा WhatsApp के इस फीचर का कमाल, कैमरा खोलने भर की होती है देर और हो जाता है ऐसा...

क्या आप वॉट्सऐप के क्यूआर कोड को इस्तेमाल करते हैं? अगर नहीं करते हैं तो करना चाहिए। क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप के क्यूआर कोड को स्कैन करने के साथ आप नए वॉट्सऐप यूजर से चैट कर सकते हैं। यानी कि किसी नए वॉट्सऐप यूजर से बिना उसका नंबर सेव किए बात की जा सकती है। जी हां यह क्यूआर कोड आपकी प्रोफाइल के साथ ही नजर आता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 05 Mar 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
WhatsApp के इस फीचर से आप तो नहीं अनजान, चेक करें कैसे करता है काम
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी वॉट्सऐप चैटिंग के लिए हर बार नए लोगों का नंबर सेव करते हैं। क्या आपको भी हर बार नंबर सेव करना पसंद नहीं, लेकिन वॉट्सऐप के लिए ऐसा करते हैं।

अगर हां, तो ये आर्टिकल आपका दिल खुश करने वाला है। आज आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप वॉट्सऐप चैटिंग के लिए किसी भी अनजान यूजर का नंबर सेव नहीं करेंगे।

बिना नंबर सेव किए कैसे करें चैट

दरअसल, वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कई बेहतरीन फीचर्स की सुविधा पेश करता है। इन्हीं फीचर में से एक खास फीचर यह है कि आप नए लोगों से बिना नंबर सेव किए चैट कर सकते हैं। यह फीचर क्यूआर कोड स्कैन करने से जुड़ा है।

ये भी पढ़ेंः दंग कर देगा Play Store का ये जादुई फीचर, बिना फोन छुए अपने-आप इंस्टॉल हो जाता है मनपसंद App

बिना नंबर सेव किए ऐसे करें वॉट्सऐप पर बात

  • इसके लिए सबसे पहले आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट साइड पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब Settings पर टैप कर प्रोफाइल पर आना होगा।
  • अब डीपी के साथ में एक क्यूआर कोड नजर आता है।
  • नया यूजर साथ है तो उससे वॉट्सऐप के जरिए इस कोड को स्कैन करवा लें।
  • अगर नया यूजर आपके साथ नहीं है तो आप अपना वॉट्सऐप क्यूआर कोड सेव कर रख लें।
  • इस क्यूआर कोड को किसी भी नए यूजर को भेज सकते हैं।
  • जैसे ही कोई दूसरा वॉट्सऐप यूजर आपके क्यूआर कोड को स्कैन करेगा, तुंरत उसके फोन पर आपका चैटिंग पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस तरह बिना नंबर सेव किए चैटिंग की जा सकेगी।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp text tricks: पुराने और बोरिंग तरीके से नहीं, स्टाइलिश टेक्स्ट के साथ करें चैटिंग; बेहद आसान है तरीका