Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WhatsApp Feature: चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का ये फीचर आपके लिए तो नहीं बन रहा परेशानी, तुरंत ऐसे करें डिसेबल

WhatsApp Feature वॉट्सऐप का इस्तेमाल रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। कई बार यूजर को प्लेटफॉर्म पर मैसेज सीन करने के बाद रिप्लाई न करने या बाद में करने की जरूरत महसूस होती है। हालांकि इधर वॉट्सऐप के मैसेज सेंडर को इसकी जानकारी लग जाती है कि मैसेज सीन हो चुका है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 12 Sep 2023 10:09 AM (IST)
Hero Image
WhatsApp Feature: चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का ये फीचर आपके लिए तो नहीं बन रहा परेशानी

नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स करते हैं। अलग-अलग यूजर कैटेगरी की जरूरत का ध्यान रखते हुए प्लेटफॉर्म में अलग-अलग फीचर्स की सुविधा मिलती है।

इस चैटिंग ऐप का इस्तेमाल यूजर की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा होता है। पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह के कॉन्टेक्ट वॉट्सऐप पर सेव रहते हैं। ऐसे में फोन पर 24 घंटे ही मैसेज आते रहते हैं। यूजर चाह कर भी सभी मैसेज का रिप्लाई नहीं कर सकता है। कई बार यूजर किसी मैसेज को रीड तो कर लेता है लेकिन रिप्लाई करना भूल जाता है।

वॉट्सऐप यूजर के लिए परेशानी बनता है यह फीचर

परेशानी तब आती है जब किसी मैसेज को सीन करने पर इसकी जानकारी सेंडर को मिल जाती है कि मैसेज सीन करने के बाद भी रिप्लाई नहीं किया गया है।

हालांकि, वॉट्सऐप का रीड रिसिप्ट फीचर मैसेज सेंडर के लिए एक सुविधा बनती है लेकिन मैसेज रिसीवर के लिए एक परेशानी बनती है। मैसेज का रिप्लाई न कर पाने पर यूजर की जवाबदेही बन जाती है।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp Feature: मुसीबत में फंसने पर वॉट्सऐप आएगा आपके काम, ऐप का ये फीचर अपनों को देगा पल-पल की जानकारी

वॉट्सऐप पर ब्लू टिक को कर सकते हैं डिसेबल

अगर आप के साथ ही ऐसा होता है तो वॉट्सऐप के रीड ब्लू टिक यानी रीड रिसिप्ट को डिसेबल करने का भी ऑप्शन मिलता है। अगर आप ब्लू टिक यानी रीड रिसिप्ट डिसेबल कर देते हैं तो आसानी से मैसेज रीड भी कर सकते हैं और सेंडर को इसकी जानकारी भी नहीं लग पाती है।

वॉट्सऐप पर रीड रिसिप्ट कैसे करें डिसेबल

  • वॉट्सऐप पर रीड रिसिप्ट सेटिंग डिसेबल करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  • वॉट्सऐप के टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
  • तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद एक मेन्यू अपीयर होगा।
  • इस मेन्यू से Settings पर टैप करना होगा।
  • अब Privacy के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • अब Read Receipts का टोगल डिसेबल करना होगा।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp Tricks: चैटिंग ऐप पर जरूरी मैसेज नहीं होंगे मिस, ऐसे करें काम के चैट्स को पिन

वॉट्सऐप पर इस सेटिंग को डिसेबल कर लेते हैं तो ग्रुप में मैसेज भेजने पर यह जानकारी नहीं मिलती है कि कौन-से मेंबर्स आपके मैसेज को रीड कर चुके हैं।