Move to Jagran APP

इंटरनेट पर क्या-क्या कर रहे सर्च, Instagram को सब खबर; सारा डेटा यहां हो रहा इकट्ठा

क्या आप यकीन कर सकते हैं कि आपके फोन में मौजूद इंस्टाग्राम ऐप आप पर नजर रखने का भी काम करता है। आपने इंटरनेट पर क्या सर्च किया कौनसी वेबसाइट ओपन की इन सब का डेटा इंस्टाग्राम के पास जा रहा है। यही वजह है कि कई बार इंस्टाग्राम पर आपको महसूस हुआ होगा कि आप अपने रिसेंट वेब सर्च को लेकर चीजें पा रहे हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 11 Mar 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
आपका सबसे पसंदीदा ऐप Instagram कर रहा आपको ट्रैक
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टाग्राम यूजर हैं तो ये जानकारी आपको चौंका सकती है। क्या आपने कभी इंस्टाग्राम पर ऐसा महसूस किया है कि जो कुछ भी आप वेब पर सर्च कर रहे हैं उसकी खबर ऐप को लग रही है।

अगर हां तो आपको पता होना चाहिए कि आपके फोन में मौजूद इंस्टाग्राम ऐप आपकी हर वेब एक्टिविटी को ट्रैक करता है। जी हां, आप इंटरनेट पर किन वेबसाइट को ओपन कर रहे हैं सारा डेटा ऐप पर रिकॉर्ड हो रहा है।

इंस्टाग्राम को तुंरत रोकें

अच्छी बात ये है कि आप इंस्टाग्राम द्वारा खुद को ट्रैक करने से रोक सकते हैं। मेटा अपने यूजर्स को ट्रैक न किए जाने को लेकर भी एक फीचर देता है।

इस फीचर को इनेबल कर दिया जाए तो आपकी वेब एक्टिविटी को ट्रैक होने से रोका जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः दोस्त-यारों से ही नहीं, परिवार- रिश्तेदारों से भी करें फेस टू फेस बात; ऐसे करें Instagram पर वीडियो कॉल

इंस्टाग्राम को वेब एक्टिविटी ट्रैक करने से ऐसे रोकें

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा।
  • होम स्क्रीन पर बॉटम राइट में प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करना होगा।
  • अब प्रोफाइल पर टॉप राइट कॉर्नर पर तीन लाइन्स पर क्लिक करना होगा।
  • अब Accounts Center पर क्लिक करना होगा।
  • अब Your Information and Permissions पर क्लिक करना होगा।
  • यहां Your Activity off Meta Technologies पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज पर आप अपनी रिसेंट एक्टिविटी को चेक कर सकते हैं।
  • एक्टिवी नजर आ रही है तो Manage Future Activity पर टैप करना होगा।
  • यहां Disconnect Future Activity पर टैप करना होगा।
  • इसके साथ ही आप पुरानी वेब एक्टविटी को Clear Previous Activity पर टैप कर हटा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी! Meta ने लॉन्च किए 5 नए फीचर्स: मैसेजिंग का बदल जाएगा अब अंदाज