Move to Jagran APP

Power Bank Buying Guide: पावर बैंक खरीदने की कर रहे हैं तैयारी तो इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप अपने डिवाइस के लिए एक अच्छा और लंबे समय तक चलने वाला पावर बैंक खरीदना चाहते हैं तो हम यहां आपकी मदद करने आए है। हम यहां आपको बताएंगे कि आप एक पावर बैंक खरीदते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। ये टिप्स आपके बहुत काम आ सकती है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Wed, 08 May 2024 07:00 PM (IST)Updated: Wed, 08 May 2024 07:00 PM (IST)
पावर बैंक खरीदने की कर रहे हैं तैयारी तो इन बातों का रखें ध्यान

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हमारे डिवाइस हमारे लिए बहुत खास होते है, क्योंकि हम अपना ज्यादातर समय इसपर ही बिताते हैं। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या बैटरी को लेकर आती है, जब हमारा फोन डिस्चार्ज हो जाता है। इस स्थिति में पावरबैंक आपके काम आ सकता है। हालांकि एक पावर बैंक लेते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा।

loksabha election banner

मगर अब सवाल उठता है कि ऐसी कौन सी चीजें हैं, जो पावरबैंक खरीदते समय ध्यान रखना है। आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लाए हैं, जो आपकी समस्या को दूर कर सकता है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

क्षमता( Capacity)

  • अगर आप पावरबैंक खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो पावरबैंक की क्षमता सबसे जरूरी पहलू है। जब भी आप पावरबैंक खरीदें तो ध्यान रखें कि पावरबैंक की बैटरी क्षमता आपके फोन की बैटरी क्षमता से लगभग दोगुनी होनी चाहिए।
  • पावर बैंक का क्षमता भी mAh में मापा जाता है। यानी कि जितनी अधिक mAh, डिवाइस की चार्जिंग क्षमता उतनी ही अधिक होगी।
  • पावर बैंक खरीदते समय यह सुनिश्चित कर लें कि उसका आउटपुट वोल्टेज आपके डिवाइस से मेल खाता हो। चार्जर का आउटपुट वोल्टेज चार्ज किए जा रहे डिवाइस से कम है, तो यह काम नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें - Circle To Search For iPhone: एपल का यूजर्स को तोहफा, आईफोन में इस्तेमाल कर पाएंगे सर्च टू सर्कल

क्वालिटी और सिक्योरिटी

  • पावर बैंक अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। ये गुणवत्ता न केवल उसके परफॉर्मेंस पर निर्धारित की जाती है, बल्कि इससे चार्ज किए जा रहे डिवाइस तक पावर ट्रांसफर कितना तेज और सटीक होगा इसपर भी निर्भर करता है।
  • अगर आपके पावर बैंक की क्वालिटी बेहतर नहीं होगी तो यह आपके डिवाइस को प्रभावित करेगा।

कनेक्टिविटी ऑप्शन

  • पावर बैंक से कई डिवाइस को चार्ज करने का विकल्प होना चाहिए। जैसा कि हम जानते हैं कि बाजार में कई पावर बैंक उपलब्ध हैं और ये विभिन्न प्रकार के कनेक्टर के साथ आते हैं।
  • ये पावर बैंक को स्मार्टफोन, टैबलेट और कैमरे जैसे कई मोबाइल गैजेट्स से कनेक्ट करने में मददगार होते हैं।
  • एक से अधिक कनेक्टर के साथ आप एक समय में पावर बैंक से एक से अधिक गैजेट चार्ज कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही कई प्लग के साथ, कुछ पावर बैंक बिल्ट-इन यूएसबी चार्जिंग केबल के साथ भी आते हैं, जिन्हें फोल्ड करके पावर बैंक के साथ ही स्टोर किया जा सकता है।

ब्रांड्स

  • पावर बैंक खरीदते समय, आपको अच्छे ब्रांड्स के पावर बैंक को खरीदना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि इनमें बैटरी और चार्जिंग सर्किट जैसे इंटरनल एलीमेंट भी मिल सकते हैं।
  • ऐसे कई ब्रांड हैं जो कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी वाले पावर बैंक उपलब्ध कराते हैं। यह जरूरी है क्योंकि आप अपने महंगे गैजेट्स को इन डिवाइसों से कनेक्ट कर रहे होंगे।
  • पावर बैंक में एलईडी इंडिकेटर लाइट भी होती हैं , जो बैटरी स्तर और चार्जिंग स्थिति जैसी कई चीजों का पता लगाने में मदद कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें - WhatsApp यूजर्स की बल्ले-बल्ले! जल्द मिलेगा यूनिक कैमरा फीचर, इन खास यूजर्स को मिलेगी सुविधा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.