अपडेट नहीं हो रहा फोन, स्टोरेज फुल होने का आ रहा नोटिफिकेशन? इन तरीकों से सेकंडों में होगा काम
हर स्मार्टफोन के लिए सिस्टम की ओर से भेजे गए अपडेट को इंस्टॉल करना जरूरी होता है। ऐसे में परेशानी तब आती है जब फोन पर स्टोरेज से जुड़ा इशू आता है। कुछ तरीकों से फोन की स्टोरेज खाली की जा सकती है। फोटो- पेक्सल)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 02 Apr 2023 04:29 PM (IST)
नई दिल्ली टेक डेस्क। किसी भी स्मार्टफोन के लिए सिस्टम द्वारा भेजे गए अपडेट को डाउनलोड करना बेहद जरूरी होता है। यह यूजर की साइबर सुरक्षा को बढ़ाने और उसे नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए पेश किया जाता है।
कई बार किसी बग को फिक्स करने के लिए भी सिस्टम की ओर से नया अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, फोन को अपडेट करना एक आसान काम नहीं होता। इसके लिए फोन की बैटरी फुल होना जरूरी है तो फोन में स्टोरेज का भी खाली होना जरूरी है।
कम स्टोरेज की वजह से आती है परेशानी
ऐसे में कई बार कुछ यूजर्स को अपडेट इंस्टॉल करने में स्टोरेज से जुड़ी परेशानी आती है। हालांकि, यहां यह बताना जरूरी है कि फोन में नया अपडेट इंस्टॉल करने के लिए फोन की मेमोरी और स्टोरेज मायने रखती है।स्टोरेज का इस्तेमाल फोन में फोटोज, म्यूजिक जैसी फाइल्स के लिए होता है। वहीं दूसरी ओर, फोन की मेमोरी ऐप्स को चलाने के लिए इस्तेमाल में आती है। अगर फोन की स्टोरेज और मेमोरी मैनेज कर ली जाए तो अपडेट को इंस्टॉल करना आसान हो जाता है। इस आर्टिकल में कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपका काम आसान हो सकता है।
फोटोज का रखें बैकअप, गैलरी करें खाली
अगर आप गूगल फोटोज पर फोटो का बैकअप रखते हैं तो गैलरी से फोटो को डिलीट कर सकते हैं। एक साथ सारी फोटो को डिलीट नहीं करना चाहते तो एक-एक कर सेलेक्ट कर कम जरूरी फोटो को बिना देरी के डिलीट कर दें।