Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WhatsApp Formatting Options: अब और भी स्टाइलिश हो जाएगी WhatsApp पर टेक्स्टिंग, नए फीचर्स लेकर आया ऐप

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कुछ नए अपडेट पेश किए है। आपको बता दें कि ऐप ने 4 नए फॉर्मेटिंग ऑप्शन पेश किया है। इसकी मदद से वॉट्सऐप टेक्स्टिंग और मजेदार हो गई है। आज हम आपको इस फॉर्मेट के बारे में बताने जा रहे हैं।वॉट्सऐप ने 4 नए फॉर्मेटिंग ऑप्शन पेश किए है जो आपकी टेक्स्टिंग को और मजेदार बना देता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 22 Feb 2024 12:45 PM (IST)
Hero Image
अब और भी स्टाइलिश हो जाएगी WhatsApp पर टेक्स्टिंग, यहां जानें डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप भारत मे लाखों यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, जो अपनी जरूरतों के हिसाब से इसका इस्तेमाल करते हैं। अपने कस्टमर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने हाल ही में एक नया फीचर पेश किया है। हम नए फॉर्मेटिंग ऑप्शन की बात कर रहे हैं, जिसमें आप अपनी चैटिंग को और बेहतरीन बना सकें।

लोगों को वॉट्सऐप पर अपने मैसेज को बेहतर बनाने और तैयार करने में मदद करने के लिए चार नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन की घोषणा की है। आपको बता दें कि कंपनी के हेड और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने वॉट्सऐप चैनल पर इसकी घोषणा की।

वॉट्सऐप का ये नया टेक्स्ट फॉर्मेटिंग विकल्प यूजर्स को समय बचाने में मदद कर सकता है और उन्हें अपने मैसेज के माध्यम से अधिक प्रभावी ढंग से बातचीत करने में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें- दमदार बैटरी और बेहतरीन प्रोसेसर के साथ इस दिन लॉन्च होगा Asus का ये खास फोन, यहां जानें जरूरी डिटेल

वॉट्सऐप का नया फॉर्मेटिंग फीचर

  • वॉट्सऐप ने अपने कस्टमर्स के लिए नए फॉर्मेटिंग विकल्प पेश किए है, जो सभी एंड्रॉइड, आईओएस, वेब और मैक डेस्कटॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।
  • वॉटसऐप ने घोषणा की कि चैनल एडमिन भी इन विकल्पों का उपयोग कर सकेंगे।

ये है चार फॉर्मेटिंग ऑप्शन

बुलेटेड लिस्ट: यूजर्स अब डैश सिंबल (-) के बाद एक स्पेस और फिर अपना मैसेज टाइप करके बुलेटेड लिस्टिंग बना सकते हैं।

नंबर्ड लिस्ट: नंबर्ड लिस्टिंग बनाने के लिए आपको नंबर टाइप करना होगा, उसके बाद एक पीरियड और फिर एक स्पेस देना होगा।

ब्लॉक कोट्स: वॉट्सऐप अब यूजर्स को टेक्स्ट को भेजने से पहले ग्रेटर दैन सिंबल (>) और उसके बाद एक स्पेस का उपयोग करके हाइलाइट करने और फिर टेक्स्ट टाइप करने की अनुमति देता है।

इनलाइन कोड: यूजर अब अपने मैसेजको इनलाइन कोड की तरह फॉर्मेट करने के लिए बैकटिक्स (`) में रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! 5000 रुपये सस्ता हुआ Samsung का ये Smartphone; 108MP कैमरा और 6,000mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स से है लैस