Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WhatsApp Channels: एक के बाद एक नए चैनल को कर रहे हैं फॉलो, Smartphone को लेकर खड़ी हो सकती है ये नई परेशानी

WhatsApp Channels अगर आप भी वॉट्सऐप के लेटेस्ट फीचर चैनल को इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह जानकारी आपके काम की हो सकती है। वॉट्सऐप पर चैनल की सुविधा अभी रोलआउट की जा रही है। ऐसे में बहुत से यूजर्स को अभी चैनल क्रिएट करने का ऑप्शन नहीं मिला है। हालांकि वॉट्सऐप पर चैनल फॉलो करने का ऑप्शन अधिकतर यूजर्स को नजर आ रहा है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 26 Sep 2023 08:00 PM (IST)
Hero Image
एक के बाद एक नए चैनल को कर रहे हैं फॉलो, Smartphone को लेकर खड़ी हो सकती है ये नई परेशानी

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप भी वॉट्सऐप के लेटेस्ट फीचर चैनल को इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह जानकारी आपके काम की हो सकती है। वॉट्सऐप पर चैनल की सुविधा अभी रोलआउट की जा रही है। ऐसे में बहुत से यूजर्स को अभी चैनल क्रिएट करने का ऑप्शन नहीं मिला है।

हालांकि, वॉट्सऐप पर चैनल फॉलो करने का ऑप्शन अधिकतर यूजर्स को नजर आ रहा है। ऐसे में अगर आप भी एक के बाद एक नए चैनल फॉलो कर कंटेंट को देख रहे हैं तो फोन में स्टोरेज को लेकर एक बड़ी परेशानी आ सकती है।

चैनल्स का डेटा फोन के स्पेस पर करेगा कब्जा

जी हां, आपको यहां समझने की जरूरत है कि किसी चैनल को फॉलो करने के साथ अगर आप किसी मीडिया फाइल, फोटो, वीडियो पर क्लिक करते हैं तो यह फाइल डाउनलोड होकर फोन के स्पेस को घेर सकता है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि वॉट्सऐप पर यूजर की हर सुविधा का ख्याल रखते हुए लगभग सभी तरह की सेटिंग मिलती है।

वॉट्सऐप पर स्टोरेज को भी मैनेज किया जा सकता है। आप अपनी सुविधा के मुताबिक कंटेंट को सेलेक्ट कर डिलीट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः कहीं आपने तो डाउनलोड नहीं कर लिया फेक WhatsApp, Google की इस वॉर्निंग को न करें नजरअंदाज

वॉट्सऐप पर स्टोरेज को ऐसे करें मैनेज

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट साइड पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब ड्रॉप डाउन मेन्यू से storage and data पर क्लिक करना होगा।
  • अब manage storage पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आप अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ फॉलो किए गए चैनल को भी देख सकेंगे।
  • इस लिस्ट से जिस कंटेंट को पढ़ या देख चुके हैं, उस चैनल पर क्लिक करना होगा।
  • अब कंटेंट सेलेक्ट कर सकते हैं या Select All पर टैप कर सकते हैं।
  • अब डिलीट आइकन पर टैप करना होगा।