WhatsApp पर भूलकर भी न करें इस सेटिंग को ऑन, एक झटके में बदल जाएगा सबकुछ; नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल
WhatsApp Tips वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इतने ज्यादा हैं कि कुछ यूजर्स के लिए पेश किए गए यही फीचर्स दूसरे यूजर्स के लिए अलग परेशानी खड़ी कर देते हैं।क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप अपने यूजर्स को ऐप का इस्तेमाल अलग-अलग भाषाओं में करने की सुविधा देता है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल अधिकतर यूजर इंग्लिश में कर रहे होते हैं लेकिन ऐप पर कई दूसरी भाषाओं भी मौजूद हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 12 Oct 2023 10:00 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। वॉट्सऐप यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी की ओर से ऐप पर कई तरह के फीचर्स पेश किए जाते हैं।
वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इतने ज्यादा हैं कि कुछ यूजर्स के लिए पेश किए गए यही फीचर्स दूसरे यूजर्स के लिए अलग परेशानी खड़ी कर देते हैं।
ऐप पर अलग-अलग भाषाओं की सुविधा है मौजूद
क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप अपने यूजर्स को ऐप का इस्तेमाल अलग-अलग भाषाओं में करने की सुविधा देता है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल अधिकतर यूजर इंग्लिश में कर रहे होते हैं, लेकिन ऐप पर हिंदी और कई दूसरी भाषाओं की सुविधा भी मौजूद है।वॉट्सऐप अपने यूजर्स को उनकी भाषा से जुड़े रहने की सुविधा देता है, ताकि अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले यूजर्स को भाषा को लेकर किसी तरह की परेशानी न आए।
ये भी पढ़ेंः लाख कोशिशों के बाद भी इन WhatsApp कॉन्टैक्ट को नहीं कर सकेंगे Unmute, जरूरी मैसेज मिस होने का बना रहेगा डर