प्राइवेसी में खलल डाल रहे WhatsApp ग्रुप के वक्त-बेवक्त आते मैसेज, ये सेटिंग है डिसेबल; इसलिए हो रहा ऐसा
वॉट्सऐप का इस्तेमाल पर्सनल काम के अलावा ऑफिस के काम के लिए भी करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आप भी वॉट्सऐप की वजह से बार-बार फोन के वाइब्रेट और बीप होने पर फोन चेक करते हैं। क्या हो जब हर दूसरे सेकेंड फोन बीप करे और चेक करने पर काम का मैसेज भी न हो।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 27 Sep 2023 09:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप का इस्तेमाल पर्सनल काम के अलावा, ऑफिस के काम के लिए भी करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आप भी वॉट्सऐप की वजह से बार-बार फोन के वाइब्रेट और बीप होने पर फोन चेक करते हैं।
काम के मैसेज का अलर्ट आने पर ऐसा करना ठीक है, लेकिन क्या हो जब हर दूसरे सेकेंड फोन बीप करे और काम का मैसेज भी न हो। सारा दिन फोन का इस तरह बीप वाइब्रेट करना किसी को भी परेशान कर सकता है।
वॉट्सऐप पर म्यूट सेटिंग का मिलता है ऑप्शन
वॉट्सऐप की वजह से परेशान हो रहे हैं तो आप एक खास सेटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, वॉट्सऐप एक पॉपुलर चैटिंग ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल पर्सनल और प्रोफेशनल काम के लिए हर दूसरा यूजर कर रहा है।ऐसे में वॉट्सऐप की ओर से यूजर की छोटी से छोटी परेशानी का भी खास ख्याल रखा जाता है। हर समय वॉट्सऐप के नोटिफिकेशन की वजह से आप परेशान न हों, इसके लिए ऐप पर म्यूट सेटिंग का ऑप्शन मिलता है।
वॉट्सऐप म्यूट नोटिफिकेश सेटिंग क्या है
वॉट्सऐप पर यह सेटिंग खास कर उन यूजर्स के लिए बेहद काम की है, जो ऐप पर बहुत से ग्रुप का हिस्सा होते हैं। काम के ग्रुप को लेफ्ट भी नहीं कर सकते हैं, ऐसे में म्यूट सेटिंग के साथ यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक मैसेज को सीन कर सकता है।
इस सेटिंग का इस्तेमाल वॉट्सऐप ग्रुप और किसी खास कॉन्टेक्ट चैट के लिए कर सकते हैं। वॉट्सऐप म्यूट नोटिफिकेश के साथ ग्रुप या पर्सनल चैट में कोई नया मैसेज आने पर फोन रिंग, वाइब्रेट या बीप नहीं करता है।ये भी पढ़ेंः सुबह आंख खुली और WhatsApp खोलते ही नजर आया अनजान ग्रुप, चैटिंग ऐप की इस सेटिंग की वजह से हो रहा ऐसा
वॉट्सऐप म्यूट नोटिफिकेश सेटिंग कैसे करें इनेबल
- वॉट्सऐप म्यूट नोटिफिकेश सेटिंग इनेबल करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब जिस ग्रुप या पर्सनल चैट से ज्यादा मैसेज आते हैं, उस चैट पर आना होगा।
- अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ड्रॉप डाउन मेन्यू से Mute Notification पर टैप करना होगा।