WhatsApp ग्रुप में मिस न हो जाए आपकी जरूरी बात, इस फीचर का करें जरूरत के समय इस्तेमाल
वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग के अलावा ऑफिस के काम के लिए भी करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है जब आप ऑफिस ग्रुप में काम का मैसेज टाइप कर सेंड तो कर देते हैं लेकिन बहुत से मैसेज के बीच यह मैसेज मिस हो जाता है।अगर हां तो वॉट्सऐप की एक नई सेटिंग आपके काम आने वाली है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग के अलावा ऑफिस के काम के लिए भी करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है जब आप ऑफिस ग्रुप में काम का मैसेज टाइप कर सेंड तो कर देते हैं लेकिन बहुत से मैसेज के बीच यह मैसेज मिस हो जाता है।
ग्रुप चैट में नहीं होगा जरूरी मैसेज मिस
अगर हां तो वॉट्सऐप की एक नई सेटिंग आपके काम आने वाली है। जी हां, अब ग्रुप में किसी जरूरी मैसेज को पिन करने की सुविधा मौजूद है। मैसेज पिन करने के साथ आपका जरूरी मैसेज ग्रुप में सभी मेंबर्स को टॉप पर हाइलाइट होते हुए नजर आएगा।
अच्छी बात ये है कि वॉट्सऐप पर मैसेज पिन करने की यह सुविधा इंडिविजुअल चैट के साथ-साथ ग्रुप के लिए भी मौजूद है। इंडिविजुअल चैट और ग्रुप में मैसेज पिन करने का तरीका एक-जैसा है।
कब करें पिन मैसेज फीचर का इस्तेमाल
वॉट्सऐप ग्रुप पर किसी जरूरी तारीख या नंबर वाले मैसेज को हाइलाइट करने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।introducing Pinned Messages 📌 now everyone can stay on top of a chat by keeping the important messages up top 🙌 pic.twitter.com/nDcsgoJyga
— WhatsApp (@WhatsApp) December 12, 2023
हालांकि, ऑफिस के ग्रुप में इस तरह के फीचर को इस्तेमाल करने के साथ ही आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। मैसेज कितना जरूरी है और कितने समय के लिए जरूरी रहेगा, यह आपको ही तय करना होगा।
इस फीचर के साथ किसी भी मैसेज को सभी ग्रुप मेंबर्स के ध्यान में लाने के लिए कम से कम 24 घंटों तक पिन किया जा सकता है। हालांकि, वॉट्सऐप यूजर के पास 24 घंटों के अलावा, एक हफ्ते और 30 दिन का भी ऑप्शन मौजूद है।ये भी पढ़ेंः WhatsApp वीडियो कॉल होने जा रही पहले से ज्यादा मजेदार, अपनों के साथ शेयर होगा अब मनपसंद गाना
वॉट्सऐप पर ऐसे पिन करें अपना जरूरी मैसेज
- वॉट्सऐप पर किसी जरूरी मैसेज को पिन करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब किसी ग्रुप चैट पर आना होगा।
- यहां जिस मैसेज को पिन करना चाहते हैं, उस पर लॉन्ग प्रेस करना होगा।
- अब तीन डॉट ऑप्शन से Pin पर क्लिक करना होगा।
- अब 24 Hours, 7 Days, 30 Days में से एक ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
- अब Pin पर टैप करना होगा।