WhatsApp पर चैटिंग के लिए नंबर शेयर करने की नहीं जरूरत, कॉन्टैक्ट को ऐसे भेज सकते हैं अपनी डिटेल्स
WhatsApp QR code अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की साबित होने वाली है। क्या आप भी उन यूजर्स में से हैं जो वॉट्सऐप पर कॉन्टेक्ट लिस्ट में एड होने के लिए अपना नंबर शेयर करते हैं। अगर हां तो अब किसी अनजान यूजर या नए यूजर को नंबर देने की जरूरत नहीं होगी।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 18 Oct 2023 09:00 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की साबित होने वाली है। क्या आप भी उन यूजर्स में से हैं जो वॉट्सऐप पर कॉन्टेक्ट लिस्ट में एड होने के लिए अपना नंबर शेयर करते हैं। अगर हां तो अब किसी अनजान यूजर या नए यूजर को नंबर देने की जरूरत नहीं होगी।
बिना नंबर दिए ही आप वॉट्सऐप पर यूजर से चैटिंग कर सकते हैं। जी हां, वॉट्सऐप अपने यूजर्स को अलग-अलग तरह के फीचर्स पेश करता है, इन्हीं में से एक तरीका कॉन्टैक्ट शेयरिंग के लिए वॉट्सऐप क्यूआर कोड का है।
क्यू आर कोड को स्कैन कर सकते हैं चैटिंग
वॉट्सऐप पर यूजर के लिए क्यूआर कोड स्कैनिंग की सुविधा मिलती है। किसी भी नए यूजर को अगर वॉट्सऐप यूजर अपना प्राइवेट क्यूआर कोड सेंड कर दे तो चैटिंग के लिए नंबर शेयर करने की जररूत नहीं होगी।दरअसल, यूजर्स के लिए हर बार अपने नंबर को शेयर करना एक झंझट भरा काम लग सकता है, यही वजह है कि यूजर के लिए कॉन्टैक्ट शेयरिंग का यह तरीका पेश किया गया है।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp: किसका आया मैसेज, किस बारे में हो रही बात; बिना ऐप खोले ही मिल जाएगी सारी जानकारी
बिना नंबर शेयर किए वॉट्सऐप पर कैसे करें चैटिंग
- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब Settings पर टैप करना होगा।
- यहां वॉट्सऐप यूजर नेम और प्रोफाइल के राइट साइड एक क्यू आर कोड नजर आएगा।
- अब इस क्यू आर कोड पर टैप करना होगा।
- इस क्वयूआर कोड को स्क्रीनशॉट कैप्चर कर गैलरी में सेव कर सकते हैं।