WhatsApp पर वीडियो कॉल को बनाएं और भी मजेदार, ऐसे करें अपने फोन की स्क्रीन शेयर
वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर ही आप अपने फोन के सारे फोटोज अपने दोस्तों को दिखा सकते हैं। जी हां वॉट्सऐप के स्क्रीन शेयर फीचर (WhatsApp Screen Sharing) के साथ ऐसा किया जाना मुमकिन है। दरअसल वॉट्सऐप ने स्क्रीन शेयर फीचर को बीते साल 2023 में पेश किया था। यह फीचर गूगल मीट और जूम के स्क्रीन शेयर जैसा ही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। एक बड़े यूजर बेस की जरूरतों को देखते हुए कंपनी नए-नए फीचर्स पेश करती रहती है।
वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के साथ आप अपने अपनों के साथ आपके फोन पर मूवी साथ इंजॉय कर सकते हैं।इतना ही नहीं, वॉट्सऐप वीडियो कॉल पर ही आप अपने फोन के सारे फोटोज अपने दोस्तों को दिखा सकते हैं। जी हां, वॉट्सऐप के स्क्रीन शेयर फीचर (WhatsApp Screen sharing) के साथ ऐसा किया जाना मुमकिन है।
क्या है वॉट्सऐप स्क्रीन शेयर फीचर
दरअसल, वॉट्सऐप ने स्क्रीन शेयर फीचर को बीते साल 2023 में पेश किया था। यह फीचर गूगल मीट और जूम के स्क्रीन शेयर जैसा ही है।
स्क्रीन शेयर फीचर के साथ आप वीडियो कॉल के दौरान दूसरे यूजर को अपने फोन की स्क्रीन दिखा सकते हैं।ये भी पढ़ेंः WhatsApp Tips: सुबह आंख खुलने के साथ ही फोन पर नजर आता है एक नया Group, घबराएं नहीं; इस सेटिंग को करें फटाफट ऑन
कब इस्तेमाल करें वॉट्सऐप स्क्रीन शेयर फीचर
वॉट्सऐप स्क्रीन शेयर फीचर का इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से किया जा सकता है। अगर आप वॉट्सऐप पर किसी मीटिंग का हिस्सा बने हैं तो वीडियो कॉल में पार्टिसिपेंट्स को फोन में मौजूद डॉक्यूमेंट दिखा सकते हैं।इसी तरह किसी फैमिली मेंबर या दोस्त को आपके फोन में मौजूद वीडियो और फोटो दिखा सकते हैं।वॉट्सऐप पर स्क्रीन शेयर कैसे करें
वॉट्सऐप स्क्रीन शेयर फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी होगा कि आप किसी दूसरे वॉट्सऐप यूजर को वीडियो कॉल करें-- स्क्रीन शेयर के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब वॉट्सऐप से किसी कॉन्टेक्ट को वीडियो कॉल करना होगा।
- अब स्क्रीन पर फोन के साथ स्क्रीन-शेयरिंग आइकन (ऐरो आइकन )नजर आएगा।
- स्क्रीन शेयरिंग आइकन पर क्लिक करना होगा। स्क्रीन-शेयरिंग के लिए कन्फर्म करना होगा।
- स्क्रीन शेयरिंग को रोकने के लिए Stop Sharing पर टैप करना होगा।