Move to Jagran APP

WhatsApp Security Feature: बिना वॉट्सऐप खोले लॉक स्क्रीन से ही ब्लॉक कर सकेंगे फिशिंग मैसेज, यहां जानें स्टेप्स

WhatsApp अपने कस्टमर्स के लिए समय- समय अपने कस्टमर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने एक नयी सिक्योरिटी फीचर पेश किया है। बीते कुछ सालों में फिशिंग की समस्या बहुत बढ़ गई है। ऐसे में इसे रोकने के लिए वॉट्सऐप ने ब्लॉक बिद आउट ऑपनिंग द मैसेज फीचर पेश किया है। यहां हम आपको इसके प्रोसेस के बारे में बताएंगे।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 13 Feb 2024 11:34 AM (IST)
Hero Image
बिना वॉट्सऐप खोलें लॉक स्क्रीन से ही ब्लॉक कर सकेंगे फिशिंग मैसेज
टेक्नॉलॉजी, नई दिल्ली। यूजर सेफ्टी हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक अहम मुद्दा है। ऐसे में सभी प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को बेहतर सुरक्षा देनें में जुटे रहते हैं और वॉट्सऐप भी उनमें से एक है। अक्सर फिशिंग घोटालों के कारण लाखों लोग अपना पैसा और पर्सनल डेटा खो देते हैं। ऐसे में वॉट्सऐप यूजर्स को इस समस्या से बचाने के लिए मेटा ने एक नई सुविधा विकसित की है।

वॉट्सऐप के इस नए फीचर के तहत आप बिना मैसेज को खोलें किसी भी कॉन्टेक्ट को ब्लॉक कर सकते हैं। वॉट्सऐप यूजर्स को फिशिंग प्रयास की पहचान करने के बारे में भी शिक्षित कर रहा है। इसके साथ ही ये यूजर्स को इस बात पर भी ध्यान देने को कह रहा है कि वे को किसी लिंक पर क्लिक न करें। साथ ही अपनी पर्सनल जानकारी और फाइनेंसियल डिटेल भी सामने आई है।

WhatsApp पर बढ़ रही स्कैमिंग

  • लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप होने के कारण वॉट्सऐप पर अक्सर धोखा देने या अनावश्यक मैसेज को शेयर किया जाता है।
  • इन्हें यूजर्स के चैट इनबॉक्स से दूर रखने के लिए कंपनी ने हाल ही में नए 'ब्लॉक फ्रॉम योर लॉक स्क्रीन' फीचर की घोषणा की, जो आपको ऐप खोले बिना किसी संपर्क को ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने की अनुमति देता है।
  • इसकी मदद से यूजर्स किसी वॉट्सऐप अकाउंट को संदेश के नोटिफिकेशन से आसानी से ब्लॉक कर सकता है। इससे स्कैमर्स को दूर रखने और प्लेटफॉर्म पर स्पैम एक्टिविटी को कम करने का प्रोसेस बहुत आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें - इन खूबियों के साथ एंट्री लेगी Honor Choice Watch, 15 फरवरी को हो रही है लॉन्च

जानें कैसे करें मैसेज को ब्लॉक

  • WhatsApp पर लॉक स्क्रीन से संपर्कों को कैसे ब्लॉक करें, रिपोर्ट करें?
  • सबसे पहले आपको अपने लॉक स्क्रीन पर एक स्पैम मैसेज की पहचान करें।
  • इसके बाद चैट नोटिफिकेशन के दाईं ओर दिख रहे ऐरो पर टैप करें।
  • अब 'रिप्लाई' बटन के आगे दिखने वाले ऑप्शन में से 'ब्लॉक' विकल्प चुनें।
  • इसके बाद आपके लिए एक नई विंडो खुलेगी।
  • यहां अगर आप इस कॉन्टैक्ट को रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो 'रिपोर्ट कॉन्टैक्ट' चेकबॉक्स पर टिक करें और 'ब्लॉक' पर टैप करें।
यह भी पढ़ें - App खरीदारी के समय हिडन चार्ज की वजह से देना पड़ता है पैसा, सब्सक्रिप्शन जाल में फंस रहे 67 प्रतिशत ग्राहक