Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WhatsApp Tips: सुबह आंख खुलने के साथ ही फोन पर नजर आता है एक नया Group, घबराएं नहीं; इस सेटिंग को करें फटाफट ऑन

क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप चलाने के साथ आपको यह अधिकार दिया जाता है कि आप यह तय करें कि कौन आपको वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड कर सकता है कौन नहीं। जी हां वॉट्सऐप पर ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग की सुविधा मौजूद है।वॉट्सऐप ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग के साथ यूजर को Everyone My Contacts और My Contacts Except.. तीन ऑप्शन मिलते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 26 May 2024 11:00 PM (IST)
Hero Image
WhatsApp Tips: सुबह आंख खुलने के साथ ही फोन पर नजर आता है एक नया Group

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने के दौरान क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि अचानक से आपके फोन पर एक अनजान ग्रुप नजर आने लगता है।

आप पाते हैं कि आप किसी वॉट्सऐप ग्रुप का हिस्सा बन चुके हैं। यह जानकारी हर वॉट्सऐप यूजर के लिए बेहद काम की साबित होने वाली है।

क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप चलाने के साथ आपको यह अधिकार दिया जाता है कि आप यह तय करें कि कौन आपको वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड कर सकता है कौन नहीं। जी हां, वॉट्सऐप पर ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग की सुविधा मौजूद है।

वॉट्सऐप ग्रुप में कौन कर सकता है ऐड

वॉट्सऐप ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग के साथ यूजर को Everyone, My Contacts और My Contacts Except.. तीन ऑप्शन मिलते हैं।

अगर हर बार किसी नए ग्रुप का पार्ट जाने-अनजाने बन रहे हैं तो आपके वॉट्सऐप पर यह सेटिंग Everyone ऑप्शन के साथ एक्टिव होती है।

कब करें कौन-से ऑप्शन का इस्तेमाल

वॉट्सऐप पर अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए आप My Contacts और My Contacts Except.. में से ही किसी एक ऑप्शन का इस्तेमाल करें।

My Contacts को सेलेक्ट करते हैं तो आपके कॉन्टैक्ट एडमिन होने के साथ आपको किसी नए ग्रुप का हिस्सा बना सकते हैं।

My Contacts Except.. को सेलेक्ट करते हैं तो आपके द्वारा चुने गए लोग आपको वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड नहीं कर सकेंगे।

ये भी पढ़ेंः हर रात आपका डेटा चुराता है WhatsApp? Elon Musk ने एक बार फिर कही Meta को कड़वी लगने वाली बात

WhatsApp Group Privacy Setting ऐसे करें मैनेज

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
  • अब Settings पर क्लिक करना होगा।
  • अब Privacy पर क्लिक करना होगा।
  • अब Groups पर क्लिक करना होगा।
  • अब Who Can Add Mw To Groups में My Contacts या My Contacts Except.. को सेलेक्ट करना होगा।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp से ही चेक कर सकते हैं ट्रेन का PNR स्टेटस, इधर-उधर की सिरदर्दी ही हो जाएगी खत्म