Move to Jagran APP

WhatsApp Trick: बिना नंबर सेव किए भी कर सकते हैं चैटिंग और कॉलिंग, ये ट्रिक ऐसे करेगी काम

WhatsApp Trick WhatsApp पर किसी अनजान शख्स से बात करने के लिए पहले कॉन्टैक्ट को सेव करने की जरूरत होती है। हालांकि कंपनी जल्द एक नया फीचर पेश करने जा रही हैलेकिन एक ट्रिक की मदद से अनजान नंबर पर चैटिंग और कॉलिंग कर सकते हैं। (फोटो- Unsplash)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 23 Apr 2023 02:38 PM (IST)
Hero Image
WhatsApp Trick To Call Or Chat With Unknown User Without Saving Contact, Pic Courtesy- Unsplash
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर दूसरा यूजर करता है। आसान इंटरफेस के साथ आने वाले इस ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसाना है। केवल एक टैप से ही यूजर अपने जरूरी मैसेज को दूसरों तक चैटिंग, कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, ग्रुप कॉलिंग, स्टेटस के जरिए पहुंचा सकता है।

वॉट्सऐप पर यूजर की जरूरत के मुताबिक बहुत से फीचर्स को पेश किया जाता है। हालांकि, अभी तक यूजर्स को अनजान नंबर से बात करने और कॉल करने के लिए किसी तरह की कोई खास सुविधा नहीं दी जाती है।

जल्द आएगा अनजान नंबर से बात करने का फीचर

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि यूजर्स के लिए कंपनी बहुत जल्द अनजान नंबर को बिना सेव किए चैट करने की सुविधा पेश कर सकती है। हालांकि, तब तक एक खास ट्रिक की मददद से आपका काम आसान हो सकता है। अगर आप भी अनजान नंबर से बात या कॉल करने के लिए पहले शख्स का नंबर सेव करते हैं तो अब ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी।

इस ट्रिक का कर सकते हैं इस्तेमाल

  • सबसे पहले स्मार्टफोन के कॉन्टैक्ट ऐप पर जिस यूजर से बात करना चाहते हैं, उसका नंबर डायल करना होगा।
  • इसके बाद यूजर का नंबर लॉन्ग प्रेस कर कॉपी करना होगा।
  • वॉट्सऐप को ओपन करना होगा।
  • यहां खुद यानी मी कॉनटैक्ट पर आकर चैट बॉक्स पर नंबर पेस्ट करना होगा।
  • नंबर पेस्ट करने के बाद खुद को ही नंबर सेंड करना होगा।
  • नंबर सेंड करने के बाद नंबर पर सिंगल टैप करना होगा।
  • ऐसा करने पर एक पॉप-अप विंडो ओपन होती है।
  • इसमें Chat या Call का ऑप्शन जरूरत के मुताबिक टैप कर सकते हैं।
  • जैसे ही इन दोनों ऑप्शन में से किसी एक पर टैप करते हैं,आप यूजर के वॉट्सऐप चैट पेज पर पहुंच जाते हैं।
यानी नंबर बिना सेव किए यूजर से बात की जा सकती है। इस ट्रिक का इस्तेमाल केवल तभी किया जा सकता है, जब अनजान शख्स एक वॉट्सऐप यूजर भी हो।