Google Drive की तरह करें WhatsApp का इस्तेमाल, जरूरी फाइल्स के लिए नहीं होंगे परेशान; सिंगल टैप में होगा काम
WhatsApp Trick क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप का इस्तेमाल केवल चैटिंग के लिए नहीं बल्कि बहुत से जरूरी कामों के लिए भी किया जा सकता है। अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो अक्सर काम की फाइल्स को डिजिटली ठीक से संभालना भूल जाते हैं या किसी तरह की जानकारी को याद नहीं रख पाते हैं तो वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 01 Oct 2023 09:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल हर दूसरा यूजर करता है। क्या आप जानते हैं वॉट्सऐप का इस्तेमाल केवल चैटिंग के लिए नहीं बल्कि बहुत से जरूरी कामों के लिए भी किया जा सकता है।
अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो अक्सर काम की फाइल्स को डिजिटली ठीक से संभालना भूल जाते हैं या किसी तरह की जानकारी को याद नहीं रख पाते हैं तो वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp को गूगल ड्राइव की तरह करें इस्तेमाल
कई बार हम चीजों को भूल जाने के आदी होते हैं। किसी दोस्त के जन्मदिन की तारीख हो या कोई काम का डॉक्यूमेंट वॉट्सऐप के जरिए सब को संभाल कर रखा जा सकता है।गूगल ड्राइव की जगह काम की जरूरी फाइल्स को आप वॉट्सऐप के जरिए संभाल कर रख सकते हैं।
WhatsApp को गूगल ड्राइव की तरह कैसे करें इस्तेमाल
वॉट्सऐप का इस्तेमाल हम अक्सर दूसरों से चैट करने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी खुद का मैसेज किया है। जी हां, यह सुनने में थोड़ा समझ से बाहर लग रहा होगा, लेकिन ये तरीका आपके काम का हो सकता है। चीजों को संभाल कर रखने के लिए आप खुद को मैसेज कर सकते हैं।