WhatsApp Tricks: पसंदीदा और जरूरी चैट्स को होम स्क्रीन पर कर सकते हैं सेट, बिना ऐप खोले एक टैप में होगी बात
WhatsApp Tricks वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। कई बार एक वॉट्सऐप यूजर को कुछ खास कॉन्टेक्ट्स से बार-बार बात करने की जरूरत होती है। ऐसे में यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर चैट शॉर्टकट का ऑप्शन मिलता है। वॉट्सऐप चैट शॉर्टकट को यूजर अपने फोन की होम स्क्रीन पर ऐड कर सकता है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 28 Aug 2023 11:51 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। वॉट्सऐप का एक बड़ा यूजर बेस है।
यही वजह है कि एक बड़े यूजर बेस की जरूरत का खास ख्याल रखते हुए इस चैटिंग प्लेटफॉर्म पर हर तरह की सुविधा मिलती है। वॉट्सऐप एक यूजर के लिए लगभग सारे दिन इस्तेमाल होने वाला ऐप है। ऐसे में कई बार यूजर को किसी एक ही कॉन्टेक्ट से बार-बार चैट करने की जरूरत पड़ती है।
वॉट्सऐप पर कुछ कॉन्टेक्ट्स से बार-बार होती है बात
किसी एक या दो कॉन्टेक्ट से ज्यादातर समय चैट होने के बावजूद भी वॉट्सऐप यूजर को मेन ऐप में आने के बाद लिस्ट से कॉन्टेक्ट को सर्च करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कई बार किसी एमरजेंसी में ज्यादा समय लग सकता है। ऐसे में एक खास ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।वॉट्सऐप चैट शॉर्टकट क्या है
जरूरी या पसंदीदा कॉन्टेक्ट से एक टैप में बात की जा सकती है। इसके लिए आपको चैटिंग के लिए ऐप को ओपन करने की जरूरत भी नहीं होती है। दरअसल, वॉट्सऐप यूजर्स को चैट शॉर्टकट को होम स्क्रीन पर ऐड करने का विकल्प मिलता है। वॉट्सऐप चैट को होम स्क्रीन पर लाने के बाद जरूरी या पसंदीदा कॉन्टेक्ट से चैट करना केवल एक टैप का काम होता है।
वॉट्सऐप चैट शॉर्टकट को होम स्क्रीन पर कैसे करें ऐड
- वॉट्सऐप चैट शॉर्टकट को होम स्क्रीन पर जोड़ने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब जिस ग्रुप या सिंगल कॉन्टेक्ट की चैट शॉर्टकट को जोड़ना चाहते हैं, उस पर लॉन्ग प्रेस करना होगा।
- टॉप राइट पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां मेन्यू से Add Chat Shortcut ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- अब चैट शॉर्टकट के लिए add पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही ऑप्शन को टैप करते हैं होम स्क्रीन पर चैट ऐड हो जाती है।
- ऐप से बैक जाने पर होम स्क्रीन पर आप चैट शॉर्टकट को देख सकते हैं।